Sunday, October 27, 2024

Seven Promises of God परमेश्वर के सात वादे

परमेश्वर के सात वादे

 

पहले वादा:- 

परमेश्वर आपकी रक्षा करेंगे.(स्रोत-ग्रंथ :-121प्रभु इजराइल का रक्षक-:-7.8)

प्रभु तुम्हें हर बुराई से बचाएगा, वह तुम्हारी आत्मा की रक्षा करेगा.
तुम जहां कहीं भी जाओगे,प्रभु रक्षा करेगा,
अभी और अनंत काल तक.

दूसरा वदा:-

परमेश्वर हमेशा आपकी आवाज सुनते हैं(संत योहन का पहला पत्र:-5 विश्वास द्वारा संसार पर विजय

14 हमें ईश्वर पर यह भरोसा है कि यदि हम उसकी इच्छा अनुसार उसे कुछ भी मांगते हैं तो वह हमारी सुनता है.

 तीसरा वादा:-परमेश्वर आपको शांति देंगे.(संत योहन14:- 27) 

27 मैं तुम्हारे लिए शांति छोड़ जाता हूं, अपनी शांति तुम्हें प्रदान करता हूं. वह संसार की शांति जैसी नहीं है, तुम्हारा जी घबराएं नहीं. भीरू मत बनो.

चौथा वादा:- परमेश्वर हर आंसू पोंछ देंगे. (प्रक़ाशन -ग्रंथ :-21.4)

4 वह उसकी आंखों से सब आंसू पोस्ट डालेगा. इसके बाद में मृत्यु रहेगी, न शोक, न विलाप और न दुःख, क्योंकि पुरानी बातें बीत चुकी है.

पांचवा वादा:-परमेश्वर हमेशा आपके साथ है(संत मत्ती28.20)

20 मैंने तुम्हें जो जो आदेश दिए हैं तुम लोग उनका पालन करना उन्हें सिखलाओ और याद रखो - मैं संसार के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हूं.

छटवा वादा:- परमेश्वर आपको कभी नहीं छोड़ेंगे.(विधि-विवरण ग्रंथ 31:6)

6 दृढ़ बने रहो और ढारस रखो! भयभीत न हो और उनसे मत डरो, क्योंकि तुम्हारा प्रभु-ईश्वर तुम्हारे साथ चलता है. वह तुम्हें विनाश नहीं करेगा और तुमको नहीं छोड़ेगा.

सातवां वादा:- मैं तुम्हें कभी नहीं त्यागूंगा(इब्रानियो के नाम 13:-5)

आप लोग धन का लालच ना करें जो आपके पास है उससे संतुष्ट रहे. क्योंकि ईश्वर ने स्वयं कहा है, मैं तुमको नहीं छोडूंगा. मैं तुमको कभी नहीं त्यागूंगा.

Seven promises of God

1st promises :- what will protect you


 Assurance of God's  protection(Psalm 121:7,8)
7 The lord will keep you from all evil;
8 The lord will keep your going out and your coming inf this time on and forevermore.

2nd promises:- GodaGod hearing your voice.(l John 5:- 14)

14 And this is the boldness we have in him, that if we ask anything according to his will, he hears us.

3rd promises:- God will grant you peace(John 14:- 27)

27  peace I leave with you; my peace I give to you. I do not give to you as the world gives. Do not let your hears be troubled , and do not let them be afraid.

4th promises:- God will wipe away every tear(Revelation 21:-4)

 4 He will  wipe every  tear from  their eyes.
 Death will be no more;
Mourning and crying and pain 
Will be no more,
For the first things  have passed away

5th promises:- God is always with you(Matthew28:-20)

20 and teaching them to obey everything  that  I have commanded you. And  remember, I am with you always, to the end of the age.

6th promises:- God will never forsake you(Deuteronomy 31:-6)

6 Be strong and bold ; have no fear or dread of them, because it is the lord you are God who goes with you; he will no fail you are forsake you.

7th promises:- God will never leave you(Hebrews13:-5)

5 keep your lives free from the love of money, and be content with what you have; fore hi has said, I will never leave you  or forsake you.

Friday, October 25, 2024

लाज़रुस को जीवन-दान(संत योहन11:32.44)

लाज़रुस को जीवन-दान(संत योहन11:32.44)

मरियम उस जगह पहुंची, जहां ईसा थे.

उन्हें देखते ही वह उसके चरणों पर गिर पड़ी और बोली, “प्रभु! यदि आप यहां होते तो मेरा भाई नहीं मारता”.ईसा उसे और उसके साथ आए हुए यहूदियों को रोते देख कर, बहुत व्याकुल हो उठे और आह भर कर बोले, “तुम लोगों ने उसे कहां रखा है”? उन्होंने कहा,” प्रभु ! आइए और देखिए”. ईसा रो पड़े. इस पर यहूदियों ने कहा, “ देखो !  वह उसे कितना प्यार करते थे.”  किंतु कुछ लोगों ने कहा, इन्होंने तो अंधे को आंखें दी. क्या वे उस को मृत्यु से नहीं बचा सकते थे?

कब्र के पास पहुंचने पर ईसा फिर बहुत व्याकुल हो उठे. वह कब्र एक गुफा थी. जिसके मुंह पर एक बड़ा पत्थर रखा हुआ था. इसने कहा, “ पत्थर हटा दो”. मृतक की बहन मारथा ने उनसे कहा,प्रभु! अब तो दुर्गंध आती होगी. आज चौथा दिन हो गया है. ईसा ने उसे उत्तर दिया, क्या मैंने तुम से यह नहीं कहा कि यदि तुम विश्वास करोगी, तो ईश्वर की महिमा देखोगी? इस पर लोगों ने पत्थर हटा दिया.

ईसा ने आंखें ऊपर उठकर कहा, “पिता ! मैं तुम्हें धन्यवाद देता हूं; तूने मेरी सुन ली है. मैं जानता था कि तू सदा मेरी सुनता है

मैंने आसपास खड़े लोगों के कारण ही ऐसा कहा, जिससे वे विश्वास करें कि तूने मुझे भेजा है. इतना कहने के बाद ईसा ने ऊंचे स्वर से पुकारा  लाजरुस ! बाहर निकल आओ! मृतक बाहर निकल आया. उसके हाथ और पर पट्टीयों  से बंधे हुए थे और उसके मुख पर अंगोछा लपेटा हुआ था. ईसा ने लोगों से कहा, इसके बंधन खोल दो और इसे चलने फिरने दो”.


Giving life to Lazarus (St. John 11:32.44)

Mary reached the place where Jesus was.

On seeing him, she fell at his feet and said, “Lord! If you had been here, you would not have killed my brother”. Seeing her and the Jews who had come with her crying, Jesus became very upset and sighed and said, “Where have you people laid him?” They said, “Lord! Come and see”. Jesus started crying. On this, the Jews said, “Look! How much he loved him”. But some people said, “He gave sight to a blind man. Could he not have saved him from death?”


On reaching the grave, Jesus again became very upset. That grave was a cave. A big stone was placed on its mouth. It said, “Remove the stone”. Martha, the sister of the deceased, said to him, “Lord! There must be a foul smell now”.  It is now the fourth day. Jesus answered her, “Did I not tell you that if you believed, you would see the glory of God?” Then the people rolled away the stone. Jesus looked up and said, “Father, I thank you; you have heard me.

 I knew that you always hear me. I said this because of the people standing around, so that they may believe that you have sent me.” After saying this, Jesus called out loudly, “Lazarus, come out!” The dead man came out. His hands and wings were bound with bandages, and a towel was wrapped around his face. Jesus said to the people, “Loosen his bonds and let him walk.”

Thursday, October 24, 2024

परिवारों की रानी से प्रार्थना !

परिवारों की रानी से प्रार्थना !

हे निष्कलंक मरियम, परमेश्वर की मां,दयालु माता, आपको हम इस परिवार की स्वामिनी तथा रक्षिका स्वीकार करते हैं.प्यारी मां,सब शारीरिक और आदमी विपत्तियों से हमें बचाइए.

सारी महामारी, तूफान, तडित और भूकंप से हमें सुरक्षित रखिए. विकट कलंको तथा अपधर्मो से हमारी रक्षा कर. आपका प्रेम पूर्वक संरक्षण हमें शत्रुओं के आक्रमण से आश्रय हो. हे माता मरियम, जब हम बाहर निकलते या घर में रहते हमें सभी संकटों से बचाइए.

अचानक मृत्यु और दुर्घटनाओं से हमें मुक्ति कीजिए.हम सब आपकी आंचल में शरण लेते हैं. हमें मदद दीजिए, प्रिय माता की हम आपके पुत्र से सदा विश्वास  रहे . यह कृपया हमें आपके दिव्या पुत्र यीशु क्राइस्ट से प्राप्त कीजिए. जो समस्त दुनिया के राजा और ईश्वर होकर युगा युग जीते और राज्य करते हैं ? आमेन


 Prayer to the Queen of Families!


O Immaculate Mary, Mother of God, Merciful Mother, we accept you as mistress and protector of this family. Dear Mother, save us from all physical and human calamities.

 Protect us from all epidemics, storms, lightning and earthquakes. Protect us from terrible scandals and heresies. Let your loving protection shelter us from the attacks of the enemy.

 O Mother Mary, protect us from all dangers when we go out or stay at home. Deliver us from sudden death and accidents. We all take refuge in your lap. Help us, dear Mother, to always have faith in your Son. 

Please let us receive this from your divine Son Jesus Christ, who lives and reigns as King and God of the whole world forever? Amen.


parivaaron kee raanee se praarthana !


he nishkalank mariyam, parameshvar kee maan,dayaalu maata, aapako ham is parivaar kee svaaminee tatha rakshika sveekaar karate hain.pyaaree maan,sab shaareerik aur aadamee vipattiyon se hamen bachaie.saaree mahaamaaree, toophaan, tadit aur bhookamp se hamen surakshit rakhie. vikat kalanko tatha apadharmo se hamaaree raksha kar. aapaka prem poorvak sanrakshan hamen shatruon ke aakraman se aashray ho. he maata mariyam, jab ham baahar nikalate ya ghar mein rahate hamen sabhee sankaton se bachaie.achaanak mrtyu aur durghatanaon se hamen mukti keejie.ham sab aapakee aanchal mein sharan lete hain. hamen madad deejie, priy maata kee ham aapake putr se sada vishvaas  rahe . yah krpaya hamen aapake divya putr yeeshu kraist se praapt keejie. jo samast duniya ke raaja aur eeshvar hokar yuga yug jeete aur raajy karate hain ? aamen

Tuesday, October 22, 2024

The Morning prayer

सुबह की प्रार्थना !


हे मेरे ईश्वर, मैं विश्वास करता हूं कि तू यहां हाजिर है. मैं सारे दिल से तेरी आराधना करता और तुझे प्यार करता हूं. आपने मुझको बनाया, अपने पुत्र के मरण द्वारा पाप से छुड़ाया और पवित्र आत्मा की कृपा द्वारा पवित्र किया है. आपने सारी रात मुझको संभाला है और यह नया दिन देखने को दिया है. इन और दूसरे सब दिनों के लिए, जिनको तूने मुझ पर बरसाया है. मैं दीनता से तेरा धन्यवाद करता हूं. आपसे गिड़गाड़ा कर विनती करता हूं कि तू मुझे अपनी कृपा दे, कि मैं आज आपका अपराध ना करु, लेकिन सब बातों में तेरी पवित्र इच्छा पर चल सकूं ! आमेन https://youtube.com/shorts/VujtcRC313Y?si=TvfB9l14a0aDb4a5


शाम की प्रार्थना


हे मेरे ईश्वर, मैं विश्वास करता हूं कि तू यहां हाजिर है. मैं सारे दिल से तेरी आराधना करता और तुझे प्रेम करता हूं. अब तक और आज तेरे हाथों से मुझे बहुत दान मिले हैं. उन सबों के लिए मैं तेरा धन्यवाद करता हूं. आज मैंने जो जो पाप किए हैं, उनको जानने की ऊजियाला और उनके लिए पछतावे की कृपा दें. आमेन . https://youtube.com/shorts/FiKRZBz-OIo?si=dQtArlWMuLOW_Uwr

Morning prayers

My God, I believe that you are here. I worship and love you with all my heart. You created me, redeemed me from sin through the death of your Son and sanctified me by the grace of the Holy Spirit. You have sustained me all night and given me to see this new day. For these and all the other days that you have showered upon me, I humbly thank you. I beg you to give me grace so that I may not offend you today, but may follow your holy will in all things! Amen

Evening Prayer


My God, I believe that you are here. I worship and love you with all my heart. I have received many gifts from your hands so far and today. I thank you for all of them. Give me light to know the sins I have committed today and to repent of them. Amen.

ईमानदार और बेईमान करिंदा का दृष्टांत

ईमानदार और बेईमान करिंदा का दृष्टांत(संत लुक.12:41,48)

पेत्रुस  ने उनसे कहा, "प्रभु! क्या आप यह दृष्टांत हमारे लिए कहते हैं या सबों के लिए? प्रभु ने कहा, कौन ऐसा ईमानदार और बुद्धिमान कारिंदा है, जिससे उसका स्वामी अपने नौकर चाक़रो पर नियुक्त करेगा ताकि वह समय पर उन्हें रसद  बांटा करें? 
धन्य है वह सेवक, जिसको स्वामी आने पर उसे ऐसा करता हुआ पाएगा! मैं तुमसे यह कहता हूं वह उसे अपनी सारी संपत्ति पर नियुक्त करेगा.
परंतु  यदि वह सेवक अपने मन में कहे , मेरा स्वामी आने में देर करता है और वह दास दासियों को पीटने, खाने पीने और नशे बाजी करने लगे, तो उसे सेवक का स्वामी ऐसे दिन आएगा, जब वह उसकी प्रतीक्षा नहीं कर रहा होगा और ऐसी घड़ी जिसे वह जान नहीं पाएगा. तब स्वामी उसे कूड़े लगवाएगा और विश्वास घातियों का दंड देगा.
अपने स्वामी की इच्छा जानकर भी जिस सेवक ने कुछ तैयार नहीं किया और ना उसकी इच्छा के अनुसार काम किया, वह बहुत मार खाएगा. 
जिसने अनजाने ही मार खाने का काम किया, वह थोड़ी मार खाएगा. जिसे बहुत दिया गया है, उससे बहुत मांगा जाएगा और जिसे बहुत सोपा गया है,उससे अधिक मांगा जाएगा.
https://youtu.be/5crw6bWJ4Bs?si=im18DNJlUrfYSsmG

The Parable of the Honest and the Dishonest Servant (St. Luke 12:41,48)

Peter said to them, “Lord, are you telling this parable for us or for everyone? The Lord said, “Who is the honest and wise servant whom his master will appoint over servants to distribute provisions to them on time? Blessed is that servant whom his master will find doing so when he comes! I tell you that he will appoint him over all his possessions.

But if that servant says in his heart, ‘My master is late coming’ and that servant beats the handmaids, eats and drinks and drinks too much, then his master will come on a day when he is not expecting him and at an hour that he does not know. Then the master will have him beaten and will punish him as a traitor.

A servant who knows his master’s will but does not prepare anything and does not do according to his will will be beaten with many stripes.

Whoever knows his master’s will and does not prepare anything will be beaten with many stripes.  He who has worked will suffer a little beating. He who has been given much will be asked for much and he who has been entrusted with much will be asked for even more.

Wednesday, October 16, 2024

Pray this prayer for families.परिवारों के लिए इस प्रकार से प्रार्थना प्रार्थना करें.

 परिवारों के लिए इस प्रकार से प्रार्थना  करें.

हे परम पावन त्रियेक ईश्वर, हम आपकी आराधना और स्तुति करते हैं. हम अपने माता-पिता भाई-बहन सभी रिश्तेदार एवं पड़ोसियों के लिए आपको धन्यवाद देते हैं.हे प्रेमी पिता तू हमारी सहायता कर.हम पारिवारिक प्रार्थना दैनिक बाइबल पठन एवं यूख्रीस्त  की भक्ति द्वारा अपने विश्वास को बढ़ाने और येशु की शिक्षा अनुसार अपने पारिवारिक जीवन बिताने में सफल रहे.टूटे रिश्तों को तू वापस जोड़ दें

दुश्मनी, नफरत , द्वेष और घृणा  के घाव को तू चंगा कर दे. हर परिस्थिति में हमारे हृदय में भाईचारा एवं परोपकार के भावना भर दे.हे दयासागर येसु हमारे परिवारों को सांसारिक प्रलोभनों, दुषित आत्माओं,सब प्रकार के बुराइयों और विपत्तियों से बचाए रखिए. पारिवारिक जिम्मेदारियां को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाने की शक्ति हमें प्रदान कर. ही पवित्र आत्मा, हमारे परिवारों को पवित्र कर और उनकी रक्षा कर.

जिससे हर परिवार नाजरेथ के परिवार के समान आदर्श एवं पवित्र परिवार बन सके.माता मरियम का निष्कलंक हृदय, हमारे खुशियों का स्रोत, हमारे लिए प्रार्थना कर. आमेन.


Pray this prayer for families.

O Most Holy Triune God, we worship and praise you. We thank you for our parents, brothers, sisters, relatives and neighbors. O loving Father, help us. May we be successful in increasing our faith through family prayer, daily Bible reading and devotion to the Eucharist and in living our family life according to the teachings of Jesus. May you restore broken relationships.

 May you heal the wounds of enmity, hatred, hostility and contempt. May you fill our hearts with the spirit of brotherhood and charity in every situation. O Merciful Jesus, protect our families from worldly temptations, evil spirits, all kinds of evils and calamities. Give us the strength to fulfill our family responsibilities with honesty and integrity. 
O Holy Spirit, sanctify and protect our families so that every family may become an ideal and holy family like the family of Nazareth. Immaculate Heart of Mother Mary, source of our happiness, pray for us. Amen.

Tuesday, October 15, 2024

प्रभु मसीह ने शिष्यों को प्रार्थना करना सिखाए.Lord Christ taught the disciples to pray

प्रार्थना
(संत लुकस 11:1,4)
एक दिन ऐसा किसी स्थान पर प्रार्थना कर रहे थे. प्रार्थना समाप्त होने पर उनके एक शिष्य ने उनसे कहा, प्रभु ! हमें प्रार्थना करना सिखाइए, जैसे योजन ने भी अपने शिष्यों को सिखाया". इसने उनसे कहा, इस प्रकार प्रार्थना किया करो:

पिता! तेरा नाम पवित्र माना जाए.
तेरा  राज्य  आये.
हमें प्रतिदिन हमारा दैनिक आहार 
दिया कर.
हमारे पाप क्षमा कर,
क्योंकि हम भी अपने सब अपराधियों को
 क्षमा करते हैं
और हमें परीक्षा में ना डाल".

प्रार्थना का प्रभाव(संत लुकस 11:9,13)

मैं तुमसे कहता हूं-  मांगो  और तुम्हें दिया जाएगा;
ढूंढो और तुम्हें मिल जाएगा; 
खटखटाओ और तुम्हारे लिए खोला जाएगा. क्योंकि जो मांगता है उसे दिया जाता है; जो ढूंढता है , उसे मिल जाता है और जो खटखटाता है, उसके लिए खोला जाता है.

यदि तुम्हारा पुत्र तुम से रोटी मांगे तो तुम  में ऐसा कौन है, जो उसे पत्थर देगा?
अथवा मछली मांगे तो मछली के बदले उसे सांप देगा? अथवा अंडा मांगे तो उसे बिच्छू देगा? बुरे होने पर भी यदि तुम लोग अपने बच्चों को सहज ही अच्छी चीज देते हो , तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता मांगने वाले को पवित्र आत्मा क्यों नहीं देगा?;


The lord's prayer
 (st.luke11:1,4)

He was praying in a certain place, and after he had finished, one of his disciple set to him, lord touch us to pray ,as John taught his disciples
He said to them, when you pray, say:

Father ,hallowed be your
 name.
Your kingdom come. Give us each day our daily bread".
And forgive us our sins,
For be ourselves  forgive
 everyone indebted to us.
And do not bring us to the 
time of trial.

Perseverance in prayer
(st.luke 11:9,13)
So I say to you, ask and it will be give you and it will be give; search, and you will find; knock and the door will be opened for you.  For everyone who asks receives, and everyone who knocks the door will be open.  Is there anyone among you who, if your child ask for a fish 🐟  will give a 🐍 instead of a fish? Aur if the child ask for a egg 🥚 , will give a scorpion🦂? If you then ,who are evil, know how to give good gift to your children, how much more will the heavenly father give the holy spirit to those who ask him!


Monday, October 14, 2024

योनस का चिन्ह ᴛʜᴇ ꜱɪɢɴ ᴏꜰ ᴊᴏɴᴀʜ

आज का सुस समाचार 

योनस का चिन्ह ᴛʜᴇ ꜱɪɢɴ ᴏꜰ ᴊᴏɴᴀʜ

(संत लुकस 11:29 , 32)

भीड़ की भीड़ उनके चारों ओर उम्र रही थी और वे कहने लगे, "यह एक विधर्मी पीढ़ी  है. यह एक चिन्ह मांगती है, परंतु नबी योनस के चिन्ह को छोड़ इसे और कोई चिह्न नहीं दिया जाएगा.जिस प्रकार योनस निनिवे - निवासियों के लिए एक चिन्ह बन गया था, इस प्रकार मानव पुत्र भी इस पीढ़ी के लिए एक चिन्ह बन जाएगा. न्याय के दिन दक्षिण की रानी इस पीढ़ी के लोगों के साथ जी उठेगी और इन्हें दोषी ठहराएगी, क्योंकि वह सुलेमान की प्रज्ञा सुनने के लिए पृथ्वी के सीमंतो से आई थी, और देखो यहां वह है जो सुलेमान से भी महान है! न्याय के दिन निनिवे के लोग इस पीढ़ी के साथ जी उठेंगे और इसे दोषी ठहराएंगे, क्योंकि इन्होंने योनस का उपदेश सुनकर पश्चाताप किया था, और देखो यहां वह है जो योनस से भी महान है !

Today gospel

The sign of jonah

(St.Luck 11:29,32)

When the crowds were increasing, he began to say," this generation is an evil generation, it's ask for a sign, but no sign will be given to to it except  the sign of Jonah. for just as Jonah become a sign  to  people of nineveh, so the son of man will be to this generation. The queen of the South will rise at the judgement with the people of this generation and condemn tham, because she came from the ends of the earth to listen to the wisdom of Solomon, and see , something greater than Solomon is here! The people of Nin'e;veh will rise up at the judgement with the generation and condemn it, because there repented at the proclamation of Jonah, and see something greater than Jonah is here!

Sunday, October 13, 2024

धनी युवक The Rich Young Man (St. Mark 10:17,22)

 धनी युवक ( संत मारकुस 10:17,22)


 किसी दिन प्रस्थान कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आया और उनके सामने घुटने टेक कर उसने यह पूछा,"भले गुरु! अनंत जीवन प्राप्त करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए? ईशा ने उस से कहा, "मुझे भला क्यों रहते हो? ईश्वर को छोड़ कोई भला नहीं. तुम आज्ञाओं को जानते हो, हत्या मत करो,व्यभिचार मत करो , चोरी मत करो, झूठ गवाही मत दो, किसी को मत ठगो , अपने माता-पिता का आदर करो.

उसने उत्तर दिया, "गुरुवर !  इन सब का पालन तो मैं अपने बचपन से करता आया हूं." इसने उसे ध्यान पूर्वक देखा और उसके हृदय में प्रेम उमर पड़ा. उन्होंने उससे कहा तुम में एक बात की कमी है. जो अपना सब कुछ भेज कर गरीबों को दे दो

और स्वर्ग में तुम्हारे लिए पूंजी रखी रहेगी . तब जाकर मेरा अनुसरण करो. यह सुनकर उसका चेहरा उतर गया और वह बहुत उदास होकर चला गया, क्योंकि वह बहुत धनी था.



The Rich Young Man (St. Mark 10:17,22)


One day, while Jesus was leaving, a man came running and knelt down before him and asked, "Good teacher! What must I do to obtain eternal life?" Jesus said to him, "Why do you care about me? No one is good except God. You know the commandments, do not kill, do not commit adultery, do not steal, do not give false testimony, do not cheat anyone, respect your parents.


He replied, "Teacher! I have been following all these since my childhood." He looked at him carefully and love arose in his heart. Jesus said to him, you lack one thing. Send everything you have and give it to the poor


and wealth will be kept for you in heaven. Then go and follow me. Hearing this, his face turned pale and he went away very sad, because he was very rich.

Saturday, October 12, 2024

दीपक का दृष्टांत(parable of the lamp)

 दीपक का दृष्टांत(लुकस 11:33,36)

दीपक जलाकर कोई उसे तहखाने में या पैमाने के नीचे नहीं, बल्कि दीवट पर रख देता है, जिससे भीतर आने वाले उसका प्रकाश देख सके. तुम्हारी आंख तुम्हारे शरीर का दीपक है. यदि तुम्हारी आंख अच्छी है तो तुम्हारा सारा शरीर भी प्रकाशमान है. किंतु यदि वह बीमार है, तो तुम्हारा सारा शरीर भी अंधकार में है.इसलिए सावधान रहो जो ज्योति तुम में है वह कहीं अंधकार में ना हो. यदि तुम्हारा सारा शरीर प्रकाश में रहता है और उसका कोई अंश अंधकार में नहीं रहता, तो वह वैसा ही सर्वथा प्रकाश मन होगा, जैसा जब दीपक अपनी करने से तुमको आलोकित कर देता है.

Parable of the Lamp (Luke 11:33,36)

No one lights a lamp and puts it in a cellar or under a basket, but on a stand, so that those who enter may see the light. Your eye is the lamp of your body. If your eye is healthy, your whole body is full of light. But if it is sick, your whole body is in darkness. So be careful that the light that is in you is not in darkness. If your whole body is in light and no part of it is in darkness, your mind will be completely illuminated, just as a lamp illuminates you by its light.

Friday, October 11, 2024

भले समारी यात्री का दृष्टांत

 भले समारी यात्री का दृष्टांत(संत लुकस10:29,37)

इस पर उसने अपने प्रश्न के सार्थकता दिखलाने के लिए ईसा से कहा,"लेकिन मेरा पड़ोसी कौन है?" इसने उसे उत्तर दिया, एक मनुष्य येरूसालम से येरीखो जा रहा था और वह डाकुओं के हाथो तो पड़ गया. उन्होंने उसे लूट लिया. घायल किया और अधमरा छोड़कर चले गए. संयोग से एक याचक उसी रास्ते से जा रहा था और उसे देखकर कतरा कर चला गया. इसी प्रकार वहां से एक लेबी  आया और उसे देखकर वह भी कतरा कर चला गया. इसके बाद वहां एक दयालु समारी यात्री आया और उसे देखकर  उसको उस पर दया आ गई. वह उसके पास गया और उसने उसके घाव पर तेल और अंगूरी डालकर पट्टी बंधी. तब वह उसे अपनी ही सवारी पर बैठ कर एक सराय ले गया और उसने उसकी सेवा की. दूसरे दिन उसने दो दीनार निकाल कर मलिक को दिए और उससे कहा, आप इसकी सेवा-शुश्रुष करें. यदि कुछ और खर्च हो जाए तो मैं लौटते समय आपको चुका दूंगा. तुम्हारी राय में उन तीनों में कौन डाकुओं के हाथों पड़े उसे मनुष्य का पड़ोसी निकला?  उसने उत्तर दिया वही जिसने उसे पर दया की,  पैसा बोल, जाओ , तुम भी ऐसा करो.

Parable of the Good Samaritan (St. Luke 10:29,37)


To show him the meaning of his question, he asked, "But who is my neighbor?" Jesus answered, "A man was going from Jerusalem to Jericho and he fell into the hands of robbers. They robbed him, wounded him and left him half dead. By chance a beggar was going that way and seeing him passed by. Similarly a Levite passed by and seeing him passed by too. After this a kind Samaritan came there and seeing him he felt pity for him. He went to him and bandaged his wound with oil and grapes. Then he took him to an inn on his own horse and took care of him. The next day he took out two denarii and gave them to the master and said to him, "Take care of him. If anything else is spent I will pay you back when I return." Which of those three do you think was the neighbor of the man who fell into the hands of robbers?  He replied, the same one who took pity on him, tell me the money, go, you also do the same.

Bible vachan

ईशा  बेलजेबुल (संत लुकास 11:14,23)

इसने किसी दिन एक अपदूत निकला,जिसने एक मनुष्य को गूंगा बना दिया था. अपदूत के निकलते ही गूंगा बोलने लगा और लोग अचंबे में पड़ गए. 

परंतु उनमें से कुछ ने कहा यह अपदूतों  के नायक बेलजेबुल के सहायता से अपदूतों को निकलता है.
कुछ लोग ईशा की परीक्षा लेने के लिए उनसे स्वर्ग की ओर का कोई चिन्ह मांगते रहे. 

उनके विचार जानकर ईशा ने उनसे कहा,"जिस राज्य में फूट पड़ जाती है, वह उजाड़ जाता है और घर के घर ढह जाते हैं. यदि शैतान अपने ही विरुद्ध विद्रोह करने लगे, तो उसका राज्य कैसे टिका रहेगा ?तुम रहते हो कि मैं बेलजेबुल  की सहायता से अपदूतों  को निकलता हूं, तो तुम्हारे बेटे किसकी सहायता से उन्हें निकलते हैं? इसलिए वह तुम लोगों का न्याय करेंगे.

 परंतु यदि मैं ईश्वर के सामर्थ्य से अपदूतों को निकलता हूं ,तो निसंदेह  ईश्वर का राज्य तुम्हारे बीच आ गया है.
जब बलवान मनुष्य हथियार बांध कर अपने घर की रखवाली करता है तो उसके धन संपत्ति सुरक्षित रहती है.किंतु यदि कोई उससे भी बलवान उसे पर टूट पड़े और उसे हरा दे, तो जिन हथियारों पर उसे भरोसा था वह उन्हें उसे छीन लेता और उसका माल लूट कर  बांट देता है.


 जो मेरे साथ नहीं है, वह मेरा विरोधी है और जो मेरे साथ नहीं बटोरता  वह बिखरता है.


Isha Beelzebul (St. Luke 11:14,23)


One day a demon came out of him, who had made a man dumb. As soon as the demon came out, the mute man started speaking and people were astonished. 

But some of them said that he casts out demons with the help of Beelzebul, the leader of the demons.


Some people kept asking for some sign from heaven to test Isha. Knowing their thoughts, Jesus said to them, "A kingdom divided against itself is ruined and houses are destroyed.

 If Satan rebels against himself, how will his kingdom stand? You say that I drive out demons by the help of Beelzebul, then by whose help do your sons drive them out? So he will judge you. But if I drive out demons by the power of God, then without a doubt the kingdom of God has come among you.


When a strong man is armed and guards his house, his wealth remains safe. But if someone even stronger than him attacks him and defeats him, he snatches away the weapons he trusted in and plunders and divides his goods.


Whoever is not with me is against me, and whoever does not gather with me is scattered.


I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...