Tuesday, October 22, 2024

ईमानदार और बेईमान करिंदा का दृष्टांत

ईमानदार और बेईमान करिंदा का दृष्टांत(संत लुक.12:41,48)

पेत्रुस  ने उनसे कहा, "प्रभु! क्या आप यह दृष्टांत हमारे लिए कहते हैं या सबों के लिए? प्रभु ने कहा, कौन ऐसा ईमानदार और बुद्धिमान कारिंदा है, जिससे उसका स्वामी अपने नौकर चाक़रो पर नियुक्त करेगा ताकि वह समय पर उन्हें रसद  बांटा करें? 
धन्य है वह सेवक, जिसको स्वामी आने पर उसे ऐसा करता हुआ पाएगा! मैं तुमसे यह कहता हूं वह उसे अपनी सारी संपत्ति पर नियुक्त करेगा.
परंतु  यदि वह सेवक अपने मन में कहे , मेरा स्वामी आने में देर करता है और वह दास दासियों को पीटने, खाने पीने और नशे बाजी करने लगे, तो उसे सेवक का स्वामी ऐसे दिन आएगा, जब वह उसकी प्रतीक्षा नहीं कर रहा होगा और ऐसी घड़ी जिसे वह जान नहीं पाएगा. तब स्वामी उसे कूड़े लगवाएगा और विश्वास घातियों का दंड देगा.
अपने स्वामी की इच्छा जानकर भी जिस सेवक ने कुछ तैयार नहीं किया और ना उसकी इच्छा के अनुसार काम किया, वह बहुत मार खाएगा. 
जिसने अनजाने ही मार खाने का काम किया, वह थोड़ी मार खाएगा. जिसे बहुत दिया गया है, उससे बहुत मांगा जाएगा और जिसे बहुत सोपा गया है,उससे अधिक मांगा जाएगा.
https://youtu.be/5crw6bWJ4Bs?si=im18DNJlUrfYSsmG

The Parable of the Honest and the Dishonest Servant (St. Luke 12:41,48)

Peter said to them, “Lord, are you telling this parable for us or for everyone? The Lord said, “Who is the honest and wise servant whom his master will appoint over servants to distribute provisions to them on time? Blessed is that servant whom his master will find doing so when he comes! I tell you that he will appoint him over all his possessions.

But if that servant says in his heart, ‘My master is late coming’ and that servant beats the handmaids, eats and drinks and drinks too much, then his master will come on a day when he is not expecting him and at an hour that he does not know. Then the master will have him beaten and will punish him as a traitor.

A servant who knows his master’s will but does not prepare anything and does not do according to his will will be beaten with many stripes.

Whoever knows his master’s will and does not prepare anything will be beaten with many stripes.  He who has worked will suffer a little beating. He who has been given much will be asked for much and he who has been entrusted with much will be asked for even more.

No comments:

Post a Comment

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...