सुबह की प्रार्थना !
हे मेरे ईश्वर, मैं विश्वास करता हूं कि तू यहां हाजिर है. मैं सारे दिल से तेरी आराधना करता और तुझे प्यार करता हूं. आपने मुझको बनाया, अपने पुत्र के मरण द्वारा पाप से छुड़ाया और पवित्र आत्मा की कृपा द्वारा पवित्र किया है. आपने सारी रात मुझको संभाला है और यह नया दिन देखने को दिया है. इन और दूसरे सब दिनों के लिए, जिनको तूने मुझ पर बरसाया है. मैं दीनता से तेरा धन्यवाद करता हूं. आपसे गिड़गाड़ा कर विनती करता हूं कि तू मुझे अपनी कृपा दे, कि मैं आज आपका अपराध ना करु, लेकिन सब बातों में तेरी पवित्र इच्छा पर चल सकूं ! आमेन https://youtube.com/shorts/VujtcRC313Y?si=TvfB9l14a0aDb4a5
शाम की प्रार्थना
हे मेरे ईश्वर, मैं विश्वास करता हूं कि तू यहां हाजिर है. मैं सारे दिल से तेरी आराधना करता और तुझे प्रेम करता हूं. अब तक और आज तेरे हाथों से मुझे बहुत दान मिले हैं. उन सबों के लिए मैं तेरा धन्यवाद करता हूं. आज मैंने जो जो पाप किए हैं, उनको जानने की ऊजियाला और उनके लिए पछतावे की कृपा दें. आमेन . https://youtube.com/shorts/FiKRZBz-OIo?si=dQtArlWMuLOW_Uwr
Morning prayers
My God, I believe that you are here. I worship and love you with all my heart. You created me, redeemed me from sin through the death of your Son and sanctified me by the grace of the Holy Spirit. You have sustained me all night and given me to see this new day. For these and all the other days that you have showered upon me, I humbly thank you. I beg you to give me grace so that I may not offend you today, but may follow your holy will in all things! Amen
Evening Prayer
My God, I believe that you are here. I worship and love you with all my heart. I have received many gifts from your hands so far and today. I thank you for all of them. Give me light to know the sins I have committed today and to repent of them. Amen.
Amen
ReplyDelete