Wednesday, October 16, 2024

Pray this prayer for families.परिवारों के लिए इस प्रकार से प्रार्थना प्रार्थना करें.

 परिवारों के लिए इस प्रकार से प्रार्थना  करें.

हे परम पावन त्रियेक ईश्वर, हम आपकी आराधना और स्तुति करते हैं. हम अपने माता-पिता भाई-बहन सभी रिश्तेदार एवं पड़ोसियों के लिए आपको धन्यवाद देते हैं.हे प्रेमी पिता तू हमारी सहायता कर.हम पारिवारिक प्रार्थना दैनिक बाइबल पठन एवं यूख्रीस्त  की भक्ति द्वारा अपने विश्वास को बढ़ाने और येशु की शिक्षा अनुसार अपने पारिवारिक जीवन बिताने में सफल रहे.टूटे रिश्तों को तू वापस जोड़ दें

दुश्मनी, नफरत , द्वेष और घृणा  के घाव को तू चंगा कर दे. हर परिस्थिति में हमारे हृदय में भाईचारा एवं परोपकार के भावना भर दे.हे दयासागर येसु हमारे परिवारों को सांसारिक प्रलोभनों, दुषित आत्माओं,सब प्रकार के बुराइयों और विपत्तियों से बचाए रखिए. पारिवारिक जिम्मेदारियां को ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निभाने की शक्ति हमें प्रदान कर. ही पवित्र आत्मा, हमारे परिवारों को पवित्र कर और उनकी रक्षा कर.

जिससे हर परिवार नाजरेथ के परिवार के समान आदर्श एवं पवित्र परिवार बन सके.माता मरियम का निष्कलंक हृदय, हमारे खुशियों का स्रोत, हमारे लिए प्रार्थना कर. आमेन.


Pray this prayer for families.

O Most Holy Triune God, we worship and praise you. We thank you for our parents, brothers, sisters, relatives and neighbors. O loving Father, help us. May we be successful in increasing our faith through family prayer, daily Bible reading and devotion to the Eucharist and in living our family life according to the teachings of Jesus. May you restore broken relationships.

 May you heal the wounds of enmity, hatred, hostility and contempt. May you fill our hearts with the spirit of brotherhood and charity in every situation. O Merciful Jesus, protect our families from worldly temptations, evil spirits, all kinds of evils and calamities. Give us the strength to fulfill our family responsibilities with honesty and integrity. 
O Holy Spirit, sanctify and protect our families so that every family may become an ideal and holy family like the family of Nazareth. Immaculate Heart of Mother Mary, source of our happiness, pray for us. Amen.

No comments:

Post a Comment

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...