(संत लुकस 11:1,4)
एक दिन ऐसा किसी स्थान पर प्रार्थना कर रहे थे. प्रार्थना समाप्त होने पर उनके एक शिष्य ने उनसे कहा, प्रभु ! हमें प्रार्थना करना सिखाइए, जैसे योजन ने भी अपने शिष्यों को सिखाया". इसने उनसे कहा, इस प्रकार प्रार्थना किया करो:
पिता! तेरा नाम पवित्र माना जाए.
तेरा राज्य आये.
हमें प्रतिदिन हमारा दैनिक आहार
दिया कर.
हमारे पाप क्षमा कर,
क्योंकि हम भी अपने सब अपराधियों को
क्षमा करते हैं
और हमें परीक्षा में ना डाल".
प्रार्थना का प्रभाव(संत लुकस 11:9,13)
मैं तुमसे कहता हूं- मांगो और तुम्हें दिया जाएगा;
ढूंढो और तुम्हें मिल जाएगा;
खटखटाओ और तुम्हारे लिए खोला जाएगा. क्योंकि जो मांगता है उसे दिया जाता है; जो ढूंढता है , उसे मिल जाता है और जो खटखटाता है, उसके लिए खोला जाता है.
यदि तुम्हारा पुत्र तुम से रोटी मांगे तो तुम में ऐसा कौन है, जो उसे पत्थर देगा?
अथवा मछली मांगे तो मछली के बदले उसे सांप देगा? अथवा अंडा मांगे तो उसे बिच्छू देगा? बुरे होने पर भी यदि तुम लोग अपने बच्चों को सहज ही अच्छी चीज देते हो , तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता मांगने वाले को पवित्र आत्मा क्यों नहीं देगा?;
The lord's prayer
(st.luke11:1,4)
He was praying in a certain place, and after he had finished, one of his disciple set to him, lord touch us to pray ,as John taught his disciples
He said to them, when you pray, say:
Father ,hallowed be your
name.
Your kingdom come. Give us each day our daily bread".
And forgive us our sins,
For be ourselves forgive
everyone indebted to us.
And do not bring us to the
time of trial.
Perseverance in prayer
(st.luke 11:9,13)
So I say to you, ask and it will be give you and it will be give; search, and you will find; knock and the door will be opened for you. For everyone who asks receives, and everyone who knocks the door will be open. Is there anyone among you who, if your child ask for a fish 🐟 will give a 🐍 instead of a fish? Aur if the child ask for a egg 🥚 , will give a scorpion🦂? If you then ,who are evil, know how to give good gift to your children, how much more will the heavenly father give the holy spirit to those who ask him!
Amen
ReplyDelete