Sunday, October 27, 2024

Seven Promises of God परमेश्वर के सात वादे

परमेश्वर के सात वादे

 

पहले वादा:- 

परमेश्वर आपकी रक्षा करेंगे.(स्रोत-ग्रंथ :-121प्रभु इजराइल का रक्षक-:-7.8)

प्रभु तुम्हें हर बुराई से बचाएगा, वह तुम्हारी आत्मा की रक्षा करेगा.
तुम जहां कहीं भी जाओगे,प्रभु रक्षा करेगा,
अभी और अनंत काल तक.

दूसरा वदा:-

परमेश्वर हमेशा आपकी आवाज सुनते हैं(संत योहन का पहला पत्र:-5 विश्वास द्वारा संसार पर विजय

14 हमें ईश्वर पर यह भरोसा है कि यदि हम उसकी इच्छा अनुसार उसे कुछ भी मांगते हैं तो वह हमारी सुनता है.

 तीसरा वादा:-परमेश्वर आपको शांति देंगे.(संत योहन14:- 27) 

27 मैं तुम्हारे लिए शांति छोड़ जाता हूं, अपनी शांति तुम्हें प्रदान करता हूं. वह संसार की शांति जैसी नहीं है, तुम्हारा जी घबराएं नहीं. भीरू मत बनो.

चौथा वादा:- परमेश्वर हर आंसू पोंछ देंगे. (प्रक़ाशन -ग्रंथ :-21.4)

4 वह उसकी आंखों से सब आंसू पोस्ट डालेगा. इसके बाद में मृत्यु रहेगी, न शोक, न विलाप और न दुःख, क्योंकि पुरानी बातें बीत चुकी है.

पांचवा वादा:-परमेश्वर हमेशा आपके साथ है(संत मत्ती28.20)

20 मैंने तुम्हें जो जो आदेश दिए हैं तुम लोग उनका पालन करना उन्हें सिखलाओ और याद रखो - मैं संसार के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हूं.

छटवा वादा:- परमेश्वर आपको कभी नहीं छोड़ेंगे.(विधि-विवरण ग्रंथ 31:6)

6 दृढ़ बने रहो और ढारस रखो! भयभीत न हो और उनसे मत डरो, क्योंकि तुम्हारा प्रभु-ईश्वर तुम्हारे साथ चलता है. वह तुम्हें विनाश नहीं करेगा और तुमको नहीं छोड़ेगा.

सातवां वादा:- मैं तुम्हें कभी नहीं त्यागूंगा(इब्रानियो के नाम 13:-5)

आप लोग धन का लालच ना करें जो आपके पास है उससे संतुष्ट रहे. क्योंकि ईश्वर ने स्वयं कहा है, मैं तुमको नहीं छोडूंगा. मैं तुमको कभी नहीं त्यागूंगा.

Seven promises of God

1st promises :- what will protect you


 Assurance of God's  protection(Psalm 121:7,8)
7 The lord will keep you from all evil;
8 The lord will keep your going out and your coming inf this time on and forevermore.

2nd promises:- GodaGod hearing your voice.(l John 5:- 14)

14 And this is the boldness we have in him, that if we ask anything according to his will, he hears us.

3rd promises:- God will grant you peace(John 14:- 27)

27  peace I leave with you; my peace I give to you. I do not give to you as the world gives. Do not let your hears be troubled , and do not let them be afraid.

4th promises:- God will wipe away every tear(Revelation 21:-4)

 4 He will  wipe every  tear from  their eyes.
 Death will be no more;
Mourning and crying and pain 
Will be no more,
For the first things  have passed away

5th promises:- God is always with you(Matthew28:-20)

20 and teaching them to obey everything  that  I have commanded you. And  remember, I am with you always, to the end of the age.

6th promises:- God will never forsake you(Deuteronomy 31:-6)

6 Be strong and bold ; have no fear or dread of them, because it is the lord you are God who goes with you; he will no fail you are forsake you.

7th promises:- God will never leave you(Hebrews13:-5)

5 keep your lives free from the love of money, and be content with what you have; fore hi has said, I will never leave you  or forsake you.

No comments:

Post a Comment

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...