Saturday, October 12, 2024

दीपक का दृष्टांत(parable of the lamp)

 दीपक का दृष्टांत(लुकस 11:33,36)

दीपक जलाकर कोई उसे तहखाने में या पैमाने के नीचे नहीं, बल्कि दीवट पर रख देता है, जिससे भीतर आने वाले उसका प्रकाश देख सके. तुम्हारी आंख तुम्हारे शरीर का दीपक है. यदि तुम्हारी आंख अच्छी है तो तुम्हारा सारा शरीर भी प्रकाशमान है. किंतु यदि वह बीमार है, तो तुम्हारा सारा शरीर भी अंधकार में है.इसलिए सावधान रहो जो ज्योति तुम में है वह कहीं अंधकार में ना हो. यदि तुम्हारा सारा शरीर प्रकाश में रहता है और उसका कोई अंश अंधकार में नहीं रहता, तो वह वैसा ही सर्वथा प्रकाश मन होगा, जैसा जब दीपक अपनी करने से तुमको आलोकित कर देता है.

Parable of the Lamp (Luke 11:33,36)

No one lights a lamp and puts it in a cellar or under a basket, but on a stand, so that those who enter may see the light. Your eye is the lamp of your body. If your eye is healthy, your whole body is full of light. But if it is sick, your whole body is in darkness. So be careful that the light that is in you is not in darkness. If your whole body is in light and no part of it is in darkness, your mind will be completely illuminated, just as a lamp illuminates you by its light.

1 comment:

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...