Wednesday, December 4, 2024

बाइबल: प्रभु की वाणी है! Bible: God's voice!

बाइबल: प्रभु की वाणी है!

कलीसिया ने ही इन सब रचनाओं को मान्यता प्रदान की है, क्योंकि कलीसिया इन्हें ईश्वर की वाणी समझती है. बाइबल की रचनाएं आदित्य और अनन्य रूप से ईश्वर की वाणी है. ऐसा विश्वास कलीसिया का है. तिमती के नाम पत्र लिखते समय पौलुस ने यह बात स्पष्ट कर दी है: धर्म ग्रंथ तुम्हें इस मुक्ति का ज्ञान दे सकता है, जो ईसा मसीह में विश्वास करने में प्राप्त होती है पूरा धर्म ग्रंथ ईश्वर की प्रेरणा से लिखा गया है. वह शिक्षा देने के लिए, भ्रांत धारणाओं का खंडन करने के लिए, जीवन के सुधार के लिए और सदाचरण का प्रतिक्षण देने के लिए उपयोगी है. जिस ईश्वर भक्ति सुयोग्य और हर प्रकार के सतकार्य के लिए उपयुक्त बन जाए.( 2 तिमती 3:15-17)


ईश्वर ने बाइबिल की पुस्तकों की रचना में किस प्रकार प्रेरणा प्रदान की थी, जिसके कारण यह पुस्तक ईश्वर की वाणी कही गई है, यह एक दिव्य रहस्य है. हमारा विश्वास है कि ईश्वर के पुत्र ने इस प्रकार के देहधारण की पूर्ण रूप से ईश्वर रहते हुए भी वह पूर्ण रूप से मनुष्य बन गए. ऐसे ही यह भी कहा जा सकता है कि बाइबल की रचनाएं पूर्ण रूप से मनुष्य कृत है, फिर भी इनमें ईश्वर के शब्द अवतरित हुए हैं. अंतिम विश्लेषण में यह एक दिव्य रहस्य है. बाइबल की पुस्तके मानव द्वारा रचित है और ईश्वर धारा भी. हम समझ सकते हैं कि मानवी साहित्य रचना क्या है. किंतु ईश्वरी प्रेरणा तो अदृश्य कृपा है और यह पूर्णत: है रहस्यमय है. उसकी सहायता से पवित्र लेखकों ने अपने स्वतंत्र प्रतिभा और अपने व्यक्तिगत शैली और अशुण रखते हुए, तथा देश काल की सीमाओं में आबद्ध रखकर वही लिखा, जो ईश्वर चाहता था.


पवित्र लेखक एक दिव्य प्रेरणा के पात्र थे, जिसे उन्होंने मनुष्य जाति के लिए ईश्वर का संदेश लिखा तथा ईश्वर के संदेश के प्रभाव के दायरे में आए 10 शताब्दियों के स्त्री-पुरुषों उनके विश्वासों और संशयों, वीरता और कायरता, सफलता और वीसफलता,  धर्म और धर्म वृतांत लिपिबद्ध किया. बाइबल से हम यह जान सकते हैं कि किस प्रकार ईश्वर मनुष्य जाति के साथ प्रेम का संबंध स्थापित करना चाहता है तथा मनुष्य के प्रतिक्रिया कैसे होती है इजराइल के साथ ईश्वर के प्रेम की तथा मूसा के द्वारा प्राचीन विधान की स्थापना पर आधारित है. बाइबल का यह खंड प्राचीन विधान कहलाता है. इजरायली वंश में उत्पन्न ईसा मसीह ने किस  प्रकार समस्त मनुष्य जाति के साथ प्रेम के विधान की स्थापना की, यह प्रमाणित की व्याप्ति ईश्वर और मनुष्य के बीच के धार्मिक संबंध तक है. अन्य क्षेत्रों में, जैसे इतिहास, विज्ञान, दर्शन , चिकित्सा, भूगोल आदि में इसमें आधारित प्रवचन नहीं पाए जाते हैं.


इससे पाठक सहज ही इस निष्कर्ष पर पहुंच सकता है कि बाइबल मात्रा प्राचीन साहित्य के बहुमूल्य मंजूषा नहीं है, न ही इजरायली प्रजा के धार्मिक और नैतिक सिद्धांतों का विचित्र संकलन है. बाइबल कोई ऐसा ग्रंथ नहीं है, जिसमें किसी लेखक ने ईश्वर के विषय में लिखा है.बाइबल प्रधानत: एक ऐसा ग्रंथ है, जिसमें ईश्वर मनुष्य को संबोधित करता है. पवित्र लेखक इस सच्चाई के साक्षी है, यह तुम्हारे लिए मेरे शब्द नहीं है, बल्कि इन पर तुम्हारा जीवन निर्भर है. ( विधि- विवरण 32:47). इनका विवरण दिया गया है. जिससे तुम विश्वास करो कि ईसा मसीह ही ईश्वर के पुत्र है और  विश्वास करने से उनके नाम द्वारा जीवन प्राप्त करो.(योहन 20:31).


बाइबल पढ़ते समय इस बात की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए. इस पाठ में आमंत्रण का भाव निहित है. इसमें लेखक पाठकों को महत्वपूर्ण संदेश संप्रेषित करते हैं. पाठक यह आमंत्रण और अस्वीकार कर , साहित्य अथवा इतिहास के रूप में भी बाइबल पढ़ सकता है. किंतु वह आमंत्रण स्वीकार भी कर सकता है. तभी वह यथोचित पाठ प्रारंभ करता है. ऐसे पाठ में पाठक लेखक के साथ संवाद प्रारंभ करने को तत्पर होता है. लेखक अपने विश्वास का साक्ष्य देता है और वही विश्वास पाठक में उत्पन्न होता है. ऐसे संवाद में पुरुषार्थ और मानव अस्तित्व के मूलभूत प्रश्न उठते हैं. याध्पी बाइबल और उसमें प्रतिपादित विश्वास, जिसको अपने के लिए लेखक अग्रहण पूर्ण आमंत्रण देता है, इतिहास विशेष पर आधारित है, तथापि समस्त मानव इतिहास उनका लक्ष्य है. बाइबल के लेखक ऐसे संदेश के वाहक थे, जिसको पाने  वाला मानव मात्र है. चाहे वह किसी देश या काल का हो. युगों से विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों की भक्ति इसी मंडलियों इस पवित्र ग्रंथ से आत्मिक पोषण पाती रहती है, उसका मनन कर वे उसे अपने जीवन में चरितार्थ करने की कोशिश करती रहती है. बाइबल का पाठ करने से मनुष्य विश्वास का जीवन बिताना सीख लेता है, तथा यही विश्वास उसे पुनः बाइबिल में पैठने  की प्रेरणा देता है.  

बिल्कुल सही! बाइबल को ईसाई धर्म में परमेश्वर का वचन माना जाता है। इसका मतलब है कि ईसाइयों के अनुसार, बाइबल में परमेश्वर ने मनुष्यों से जो कुछ कहना चाहा है, वह लिखा हुआ है। यह एक पवित्र ग्रंथ है जिसका अनुसरण करके लोग परमेश्वर के करीब आने और उनके मार्गदर्शन को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।




Bible: God's voice!


The Church has recognized all these writings because the Church considers them to be the words of God. The writings of the Bible are the original and exclusive words of God. The Church believes so. Paul made this clear while writing to Timothy: The Scriptures can give you knowledge of the salvation which comes through faith in Jesus Christ. All Scripture is God-breathed and is useful for teaching, for refuting wrong ideas, for correcting life and for giving instructions for good conduct, so that one becomes capable of doing every kind of good work. (2 Timothy 3:15-17)


How God inspired the books of the Bible, due to which this book is called the voice of God, is a divine mystery. We believe that the Son of God took incarnation in such a way that while being fully God, He became fully human. Similarly, it can also be said that the writings of the Bible are completely man-made, yet the words of God are incarnated in them. In the final analysis, this is a divine mystery. The books of the Bible are written by man and also the flow of God. We can understand what human literary creation is. But divine inspiration is an invisible grace and it is completely mysterious. With its help, the holy writers wrote what God wanted, keeping their independent talent and their individual style and innocence, and bound by the limits of time and space.
The sacred writers were possessed of a divine inspiration which wrote down God's message to mankind and recorded the stories of men and women of ten centuries who came under the influence of God's message, their beliefs and doubts, bravery and cowardice, success and failure, faith and religion. From the Bible we can know how God wants to establish a relationship of love with mankind and how man responds based on God's love for Israel and the establishment of the Old Testament through Moses. This section of the Bible is called the Old Testament. It is proved how Jesus Christ, born in Israeli lineage, established the law of love for all mankind, the scope of which is limited to the religious relationship between God and man. Discourses based on it are not found in other areas like history, science, philosophy, medicine, geography etc.


From this the reader can easily conclude that the Bible is not merely a treasured collection of ancient literature, or a curious compilation of the religious and moral principles of the people of Israel. The Bible is not a book in which some author has written about God. The Bible is primarily a book in which God addresses man. The holy writers bear witness to this fact: These are not my words to you, but on them your life depends (Deuteronomy 32:47). They are explained so that you may believe that Jesus Christ is the Son of God, and that by believing you may have life in his name (John 20:31).


This should not be ignored while reading the Bible. There is a sense of invitation in this text. In this, the author communicates important messages to the readers. The reader can accept this invitation or reject it and read the Bible as literature or history. But he can also accept the invitation. Only then does he start the proper reading. In such a text, the reader is ready to start a dialogue with the author. The author gives evidence of his faith and the same faith is generated in the reader. In such a dialogue, fundamental questions of manliness and human existence arise. Although the Bible and the faith propounded in it, to which the author gives an unconditional invitation to accept himself, are based on a particular history, yet the entire human history is their target. The writers of the Bible were carriers of such a message, the recipient of which is every human being, be it from any country or time. For ages, the devotees of different languages ​​and cultures have been getting spiritual nourishment from this holy book, and by meditating on it, they keep trying to implement it in their lives. By reading the Bible, man learns to live a life of faith, and this very faith inspires him to delve into the Bible again.

That's right! The Bible is considered the Word of God in Christianity. This means that according to Christians, the Bible contains what God wanted to say to humans. It is a holy text that people follow to get closer to God and receive His guidance.


No comments:

Post a Comment

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...