Tuesday, December 3, 2024

बाइबल: उत्पत्ति और संरचना.

बाइबल: उत्पत्ति और संरचना.


बाइबल क्या है?  

मसीह भाई और बहनों . बाइबल की विषय सूची पर सरसरी दृष्टि डालते ही पाठक समझ आएगा कि यह एक पुस्तक नहीं, वरन् अनेक रचनाओं का संकलन है.यही नहीं इसकी पुस्तकों के प्राक्कथनों सही है विदित हो जाएगा कि इनके रचना कालों का विस्तार  10 शताब्दियों से अधिक है. यह पुस्तक कई लेखकों की रचनाएं हैं, जिनकी मूल भाषा कभी इब्रानी है और कभी यूनानी है. उनके साहित्यिक शैली में भी विभिन्नता पाई जाती है. इनमें कहीं ऐतिहासिक वृतांत है, कहीं काव्य कहीं नियमावली कहीं उपदेश कहीं पत्र और कहीं जीवन- रचित.

एक तिहाई मानव जाति द्वारा पवित्र माने जाने वाले इस ग्रंथ का सामान्य नाम बाइबल है. बाइबल शब्द यूनानी शब्द बीब्लोक से उत्पन्न है, जिसका अर्थ पुस्तक है.


वर्तमान बाइबल 

वर्तमान बाइबल की 73 पुस्तकों में 46, अर्थात बाइबल की प्राचीनतम रचनाएं, ईसा मसीह के समय किसी न किसी रूप में विद्यमान थी. वह यह यहूदियों द्वारा आदर से संरक्षित थी और वे उन्हें इस वाणी का दर्जा देते तथा अपनी धार्मिक जीवन की नियामक समझते थे.


ईसवी सन की पहली शताब्दी:-

ईसवी सन की पहली शताब्दी में नवगठित ईसाई शिष्य मंडली ने अधिकांश प्राचीन धर्म पुस्तकों को मान्यता दी और वह उन्हें अपने धार्मिक विरासत समझने लगी. यद्यपि वह इन पुस्तकों को, विशेषता: भजनों और नबियों ग्रंथो को, अपने दृष्टिकोण से देखने लगी. अपने पुनरुत्थान के बाद अपने भक्त शिष्यों के साथ रहते समय ईशा ने इस भेद का उद्घाटन कर उन्हें यह नया दृष्टिकोण प्रदान किया था के प्राचीन रचनाएं विशेषता: भविष्यवाणीयां, अपने आप में तथा उनके मुक्तिदायक जीवन मृत्यु और पुनर्वस्थान में चरितार्थ हो गई है. ईशा ने एक प्रसिद्ध प्रसंग में अपने दो शिष्यों को इस शिक्षा का आभास दिया था.नबियों ने जो कुछ कहा है तुम उसे पर विश्वास करने में कितने मंदमति हो! क्या यह आवश्यक नहीं था कि मसीह वह सब सहे  और इस प्रकार अपनी महिमा में प्रवेश करें? तब ईशा ने मूसा से लेकर अन्य सब नबियों का हवाला देते हुए, अपने विषय में जो कुछ धर्म ग्रंथ में लिखा है वह सब उन्हें समझाया. (लुकस 24:25-27). सभी शिष्यों से विदा होने के पहले उन्होंने पुनः यह शिक्षा दी थी मैंने तुम्हारे साथ रहते समय कुछ लोगों से कहा था कि जो कुछ मूसा के संहिता में और नबियों में तथा भजनों में मेरे विषय में लिखा है, सबका पूरा हो जाना आवश्यक है. तब उन्होंने उनके मन का अंधकार दूर करते हुए उन्हें धर्म ग्रंथ का मर्म समझाया और उनसे कहा, ऐसा ही लिखा है कि मसीह है दु:ख भोगेंगे, तीसरे दिन मृतकों में से जी उठेंगे और उनके नाम पर जेरूसलम से लेकर सभी राष्ट्र को पाप क्षमा के लिए पश्चाताप का उपदेश दिया जाएगा. तुम इन बातों के साक्षी हो (लुकस 24:44-48). अतः ईशा की शिष्य मंडली, अर्थात कलीसिया मैं यह विश्वास पैदा हो गया कि हम लोग ही प्राचीन यहूदी धार्मिक साहित्य पूर्ण रूप से समझ सकते हैं. 


ईसवी सन की पहली शताब्दी के दौरान ईसीई उपदेशको ने अनेक रचनाएं लिखी, जिन में ईशा की शिक्षा की व्याख्या पाई जाती है और नवोिदत ईसाई धार्मिक जीवन के स्वरूप पर प्रकाश डाला जाता है, उदाहरणार्थ, पुलिस और अन्य शिष्यों के पत्र, चार सुसमाचार, लुकस का  प्रेरित- चरित्र और योहन का प्रकाशना ग्रंथ. इन रचनाओं को धीरे-धीरे ईश्वर की वाणी का दर्जा प्राप्त हो गया और फलत: वे बाइबिल में सम्मिलित की गई. निष्कर्ष यह निकलता है कि बाइबल के पूर्वार्ध की पुस्तकों की उत्पत्ति यहूदी राष्ट्र में हुई थी, तथापि उनके प्राचीन रचनाओं के साथ ईसाई युग की आवर्चीन रचनाओं को संपूर्ण बाइबल अर्थात इसी संपत्ति समझा जाने लगा. ईसाई कलीसिया को इन प्राचीन पुस्तक का अभिप्राय पहचान का अधिकार है, तथा इस अधिकार से अर्वाचीन साहित्य की रचना हुई है.


मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी. धन्यवाद..



Bible: Origin and Structure.


What is the Bible?


Brothers and sisters of Christ. A cursory glance at the contents of the Bible will make the reader understand that it is not just one book, but a compilation of many works. Not only this, if the prefaces of its books are correct, it will be known that the period of their creation is more than 10 centuries. This book is the work of many authors, whose original language is sometimes Hebrew and sometimes Greek. There is also a difference in their literary style. Some of them are historical accounts, some are poems, some are manuals, some are sermons, some are letters and some are biographies.
The common name of this book, which is considered holy by one-third of the human race, is the Bible. The word Bible is derived from the Greek word beblok, which means book.


The present Bible


Out of the 73 books of the present Bible, 46, that is, the oldest works of the Bible, existed in some form or the other at the time of Jesus Christ. It was preserved with respect by the Jews and they gave them the status of speech and considered them the regulator of their religious life.


First century A.D. 


In the first century A.D. the newly emerging Christian community accepted most of the ancient scriptures and began to consider them their religious heritage, although they began to view these scriptures, especially the Psalms and the Prophets, from their own perspective. After his resurrection, while living with his devoted disciples, Jesus revealed to them the secret that the ancient scriptures, especially the prophecies, were fulfilled in himself and in his redemptive life, death and resurrection. Jesus gave a hint of this teaching to two of his disciples in a famous passage: "How slow of heart you are to believe what the prophets have spoken! Was it not necessary for the Christ to suffer all this and thus enter into his glory? Then Jesus explained to them everything that was written about himself in the scriptures, citing all the prophets from Moses onwards (Luke 24:25-27).  Before bidding farewell to all the disciples, he again taught that while I was with you, I told some people that whatever is written about me in the law of Moses, in the prophets and in the hymns, it is necessary that everything should be fulfilled. Then he cleared the darkness of their minds and explained to them the essence of the religious scriptures and said to them, it is written that Christ will suffer, will rise from the dead on the third day and in his name, repentance will be preached to all the nations from Jerusalem for forgiveness of sins. You are witnesses of these things (Luke 24:44-48). Therefore, the disciples of Jesus, i.e. the church, became convinced that only we can understand the ancient Jewish religious literature completely.
During the first century AD, Christian preachers wrote many works that explained the teachings of Jesus and shed light on the nature of the nascent Christian religious life, for example, the letters of Paul and the other disciples, the four Gospels, the Acts of Luke and the Revelation of John. These works gradually acquired the status of the word of God and were consequently included in the Bible. The conclusion is that the books of the first half of the Bible originated in the Jewish nation, however, their ancient works along with the modern works of the Christian era came to be considered the complete Bible, i.e. its property. The Christian church has the right to identify the meaning of these ancient books, and this right has led to the creation of modern literature.


I hope this information will be useful for you. Thank you..


No comments:

Post a Comment

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...