पवित्र बाइबल में किन-किन वचनों में प्रभु यीशु को यहूदियों का राजा कहा गया?
बाइबल में कई स्थानों पर प्रभु यीशु को "राजा " कहां गया है कुछ प्रमुख वचन इस प्रकार से हैं
(3) संत योहन (यूहन्ना) 18:- 36-37- प्रभु यीशु ने उत्तर दिया, मेरा राज्य इस संसार का नहीं है. यदि मेरा राज्य इस संसार का होता, तो मेरे अनुयायी लड़ते और मैं यह यहूदियों के हवाले नहीं किया जाता. परंतु मेरा राज्य यहां का नहीं है. इस पर पिलातुस ने उनसे कहा, तो, तुम राजा हो? ईसा ने उत्तर दिया ," आप ठीक हैं कहते हैं. मैं राजा हूं.

No comments:
Post a Comment