Friday, December 6, 2024

पवित्र बाइबल में किन-किन वचनों में प्रभु यीशु को यहूदियों का राजा कहा गया?

पवित्र बाइबल में किन-किन  वचनों में प्रभु यीशु को यहूदियों का राजा कहा गया?
हेलो मासीह भाई और बहनों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि पवित्र बाइबल में किन-किन वचनों में प्रभु यीशु को यहूदियों का राजा कहां गया? 


बाइबल में कई स्थानों पर प्रभु यीशु को "राजा " कहां गया है कुछ प्रमुख वचन इस प्रकार से हैं
(1) संत मत्ती 2:-1-2 प्रभु यीशु  का जन्म यहूदिया के बेथलहम में राजा हेरोद के समय हुआ था.  इसके बाद ज्योतिषी पूर्व से येरूसालेम आए और यह बोल , यहूदियों के नवजात राजा कहां है ? हमने उनका तारा उदित होते देखा . हम उन्हें दंडवत करने आए हैं.


(2) संत मत्ती 27:- 11-प्रभु यीशु अब राज्यपाल के सामने खड़े थे. राज्यपाल ने उनसे पूछा, क्या तुम यहूदियों के राजा हो?प्रभु यीशु ने उत्तर दिया, "आप ठीक ही कहते हैं".


(3)  संत योहन (यूहन्ना) 18:- 36-37- प्रभु यीशु ने उत्तर दिया, मेरा राज्य इस संसार का नहीं है. यदि मेरा राज्य इस संसार का होता, तो मेरे अनुयायी लड़ते और मैं यह यहूदियों के हवाले नहीं किया जाता. परंतु मेरा राज्य यहां का नहीं है. इस पर पिलातुस ने उनसे कहा, तो, तुम राजा हो? ईसा ने उत्तर दिया ," आप ठीक हैं कहते हैं.  मैं राजा हूं.


(4) संत लुकस 23:-3- पिलातुस ने ईसा से यह प्रश्न किया, क्या तुम यहूदियों के राजा हो?   प्रभु यीशु ने उत्तर दिया. " आप ठीक ही कहते हैं"


(5)  प्रकाशना ग्रंथ 19:-16- उसके वस्त्र और उसकी जांघ पर यह नाम अंकित है- राजाओं का राजा और प्रभु का प्रभु. 


(6) प्रकाशना ग्रंथ 17:- 14-  वे मेमने से युद्ध करेंगे और मेमना उन्हें पराजित कर देगा, क्योंकि वह प्रभु का प्रभु एवं राजाओं का राजा है.


पवित्र बाइबल के वचनों में प्रभु यीशु को " राजा " के रूप में पहचान गया है, और यह वचन बताते हैं कि प्रभु यीशु मसीह  का राजत्व  न केवल पृथ्वी पर , बल्कि आकाश और पृथ्वी दोनों पर है.


परमेश्वर की आशीष और कृपा हम सबके परिवार पर बनी रहे. आमेन



In which verses of the Holy Bible is Lord Jesus called the King of the Jews?


Hello Masih brothers and sisters, in today's article we will know in which verses of the Holy Bible is Lord Jesus called the King of the Jews?


In the Bible, Lord Jesus has been called "King" at many places. Some important verses are as follows:


(1) Saint Matthew 2:-1-2 Lord Jesus was born in Bethlehem of Judea during the time of King Herod. After this, astrologers came to Jerusalem from the east and said, where is the newborn King of the Jews? We saw his star rising. We have come to worship him.


(2) Saint Matthew 27:- 11- Lord Jesus was now standing before the governor. The governor asked him, are you the King of the Jews? Jesus replied, "You are right".


 (3) St. John 18:- 36-37- The Lord Jesus answered, My kingdom is not of this world. If my kingdom were of this world, my followers would fight, and I would not have been handed over to the Jews. But my kingdom is not from here. Pilate said to him, "So, you are a king?" Jesus answered, "You are right. I am a king.


4) St. Luke 23:-3- Pilate asked Jesus, “Are you the King of the Jews?” Jesus answered, “You are right.”


(5) Revelation 19:-16- On his robe and on his thigh is written the name, King of kings and Lord of lords.


(6) Revelation 17:-14- They will make war against the Lamb, and the Lamb will defeat them, because he is Lord of lords and King of kings.


In the words of the Holy Bible, the Lord Jesus is identified as “King”, and these words show that the kingship of the Lord Jesus Christ is not only on earth, but in heaven and on earth.


May God’s blessings and grace be upon all of our families. Amen

No comments:

Post a Comment

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...