Saturday, November 16, 2024

ईसा मसीह ने किए थे,अपने जीवन में ये 5 बड़े चमत्कार.Jesus Christ did these 5 big miracles in his life

ईसा मसीह ने किए थे,अपने जीवन में ये 5 बड़े चमत्कार  

यीशु को जोशुआ कहने लगे, फिर जीसस और फिर जीसस क्राइस्ट और ईसा मसीह कहा जाने लगा। 25 दिसंबर के दिन उनका जन्मदिन मनाया जाता है जिसे क्रिसमस कहते हैं। उनका जन्म फिलिस्तीन क्षेत्र के बेथलहम में हुआ था। वे नाजरथ के एक बढ़ई के पुत्र थे। उनकी माता का नाम मैरी था। प्रभु ईसा मसीह ने अनेक चमत्कार किए. आईऐ हम जानेंगे की  प्रभु मसीह  ने ऐसी कौन-कौन से चमत्कार किए हैं!

पहला चमत्कार:-           

 क़ाना
 
के विवाह में चमत्कार -: तीसरे दिन गैलीलियो के काना में एक विवाह था.ईसा की माता वही थी.ऐसा हो किसी से भी विवाह में आमंत्रित थे.

अंगूरी समाप्त हो जाने पर ईसा की माता ने उनसे कहा,उन लोगों के पास अंगूरी नहीं रह गई हैईसा ने उत्तर दियाभद्रे! इससे मुझ को और आपको क्या? अभी तक मेरा समय नहीं आया हैउनकी माता ने सेवकों से कहा, “ वे तुम लोगों से जो कुछ कहे वही करना”.

वहां यहूदियों के शुद्धिकरण के लिए पत्थर के चार मटके रखे थेउन में दो-दो तीन-तीन मन समता थाप्रभु यीशु ने सेवकों  से कहा, मटका में पानी भर दोसेवकों ने उन्हें लबालब भर दियाफिर प्रभु यीशु  ने उनसे कहाअब निकल कर भोज के प्रबंधक़ के पास ले जाओउन्होंने ऐसा ही कियाप्रबंधक ने वह अपनी चखाजो अंगूरी बन गया था.संत योहन:-2-1,9) इस प्रकार से प्रभु यीशु ने अपना पहला चमत्कार किया.

दूसरा चमत्कार:-रोटियां का चमत्कार—.  

इसके बाद Prabhu yeshu Masih गैलीलिया अर्थात तिबेरियस के समुद्र के उसे पर गए.एक विशाल जन समूह उनके पीछे हो लिया  क्योंकि लोगों ने वह चमत्का देखे थे जो प्रभु यीशु  मसीह बीमारियों के लिए करते थेयीशु मसीह पहाड़ी पर चढ़े और वहां अपने शिष्यों के साथ बैठ गएयहूदियों का पास्क़ापर्व निकट था.प्रभु यीशु ने अपनी आंखें ऊपर उठाई और देखा कि एक विशाल जन समूह उनकी और आ रहा है.उन्होंने फिलिप से यह कहा,” हम इन्हें खिलाने के लिए कहां से रोटियां खरीदेंगे? उन्होंने फिलिप की परीक्षा लेने के लिए यह कहा.वे तो जानते ही थे कि वह क्या करेंगे.फिलिप ने उन्हें उत्तर दिया200 दिनार की रोटियां भी इतनी नहीं होगी कि हर एक को थोड़ी-थोड़ी मिल सकेउनके शिष्य में एक, सिमोन पेत्रुस के भाई एंड्रियास ने कहायहां एक लड़के के पास जो की पांच रोटियां और दो मछलियां है,पर यह इतने लोगों के लिए क्या है? प्रभु यीशु ने कहालोगों को बैठा  दोप्रभु यीशु ने रोटियां ले लीधन्यवाद की प्रार्थना पड़ी और बैठे हुए लोगों में उन्हें उसकी इच्छा भर बटवायाउन्होंने मछलियां भी इसी तरह बटवायीजब लोग खाकर तृप्त हो गए तो प्रभु यीशु मसीह  ने अपने शिष्यों से कहा, बचे हुए टुकड़े बटोर लोजिससे कुछ भी बर्बाद न हो.इसलिए शिष्यों ने उन्हें बटोर लिया और उन टुकड़ों से 12 टोकरी भर जो लोगों के खाने के बाद जो की पांच रोटियां से बच गए थे.
लोग यीशु मसीह का यह चमत्कार देखकर बोल उठे,निश्चय ही यह वे नबी है जो संसार में आने वाले हैं.(संत योहन:-6-14)

तीसरा चमत्कार:- यीशु ने लाज़रुस को ज़िंदा किया.     

बैतनियाह नाम के गाँव में यीशु के तीन करीबी दोस्त रहते थे। वे थे लाज़र और उसकी दो बहनें, मरियम और मारथा। एक दिन जब यीशु यरदन के उस पार था तो मरियम और मारथा ने उसे एक ज़रूरी खबर भेजी:  लाज़रुस बहुत बीमार है। तू जल्दी आ जा!’ मगर यीशु फौरन नहीं गया। वह दो दिन वहीं रुका रहा और फिर उसने अपने चेलों से कहा, ‘चलो, हम बैतनियाह चलें।  लाज़रुस सो रहा है और मैं उसे जगाने जा रहा हूँ।’ प्रेषितों ने कहा, ‘अगर लाज़र सो रहा है तो वह ठीक हो जाएगा।’ तब यीशु ने उन्हें साफ-साफ बताया, “लाज़रुस  मर चुका है।”
जब यीशु बैतनियाह पहुँचा तब तक लाज़रुस  को दफनाए चार दिन हो चुके थे। बहुत सारे लोग मारथा और मरियम को दिलासा देने आए थे। जब मारथा ने सुना कि प्रभु यीशु मसीह आया है तो वह फौरन उससे मिलने गयी। उसने प्रभु यीशु मसीह से कहा, “प्रभु, अगर तू यहाँ होता तो मेरा भाई न मरता।” यीशु ने उससे कहा, ‘तेरा भाई ज़िंदा हो जाएगा। मारथा, क्या तू इस बात पर यकीन करती है?’ मारथा ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि जब मरे हुओं को ज़िंदा किया जाएगा. तब वह ज़िंदा हो जाएगा।’ प्रभु यीशु मसीह ने उससे कहा, “मरे हुओं को ज़िंदा करनेवाला और उन्हें जीवन देनेवाला मैं ही हूँ।”
फिर मारथा ने जाकर मरियम को बताया, ‘यीशु आया है।’ मरियम भागकर यीशु के पास गयी और उसके पीछे-पीछे लोगों की भीड़ भी गयी। मरियम यीशु के पैरों पर गिर पड़ी और रोती रही। उसने कहा, ‘प्रभु, अगर तू यहाँ होता तो आज हमारा भाई ज़िंदा होता!’ यीशु देख सकता था कि वह कितनी दुखी है और वह भी रो पड़ा। जब लोगों ने यीशु को रोते देखा तो उन्होंने कहा, ‘देखो, यीशु लाज़रुस से कितना प्यार करता था!’ मगर कुछ ने कहा, ‘उसने अपने दोस्त की जान क्यों नहीं बचायी?’ इसके बाद यीशु ने क्या किया?
प्रभु यीशु मसीह कब्र के पास गया जिसके मुँह पर एक बड़ा-सा पत्थर रखा हुआ था। उसने हुक्म दिया, “पत्थर को हटाओ।” मगर मारथा ने कहा, ‘अब तक तो उसकी लाश में से बदबू आती होगी, क्योंकि चार दिन हो चुके हैं।’ फिर भी उन्होंने पत्थर हटा दिया और प्रभु यीशु मसीह ने प्रार्थना की, ‘पिता, मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ कि तूने मेरी सुनी है। मैं जानता हूँ कि तू हमेशा मेरी सुनता है, फिर भी मैं इसलिए सबके सामने यह कह रहा हूँ ताकि ये लोग जान लें कि तूने मुझे भेजा है।’ फिर उसने ज़ोर से पुकारा, “लाज़रुस, बाहर आ जा!” फिर हैरान कर देनेवाली एक घटना घटी: लाज़रुस कब्र में से बाहर आ गया। वह अब भी मलमल के कपड़ों में लिपटा हुआ था। यीशु ने कहा, “इसे खोल दो और जाने दो।”
बहुत-से लोगों ने यह देखकर प्रभु यीशु मसीह है पर विश्‍वास कियाइस प्रकार से प्रभु यीशु मसीह है ने मरे हुए लाजरूस को मृतकों में से जिंदा किया.(संत योहन :-11-32.44)

चौथा चमत्कार:- प्रभु यीशु मसीह का मृतकों में से जी उठना--   

यदि अन्य लोगों को मृतकों में से जीवित करना ही पर्याप्त नहीं था, तो प्रभु यीशु मसीह ने अपने चमत्कारों को और भी आगे बढ़ाया। वह स्वयं मृतकों में से जीवित हो गया। उसे क्रूस पर चढ़ाया गया और हमारे पापों के लिए मर गया, केवल तीन दिन बाद फिर से जीवित होने के लिए, यह उसका सबसे बड़ा चमत्कार था।

पांचवा चमत्कार:- 

प्रभु यीशु मसीह दुष्टात्माओं को बाहर निकालता है .   

[1] एक भूतग्रस्त लड़के की मदद करना:   शिष्यों ने एक भूतग्रस्त लड़के की मदद करने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा करने में असमर्थ रहे। प्रभु यीशु मसीह ने आत्मा को उसे छोड़ने का आदेश दिया और आत्मा चली गई।(मरकुस:- 9:14-29)

[2]अशुद्ध आत्मा को डांटना:  एक व्यक्ति जो दुष्टात्मा से ग्रस्त था, चिल्ला रहा था। प्रभु यीशु मसीह  ने उस दुष्टात्मा को बाहर निकालकर आस-पास के लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।(मरकुस:-1:23-28 )

[3] दुष्टात्माओं को सूअरों में डालना: इस घटना में, प्रभु यीशु मसीह ने दो व्यक्तियों में से दुष्टात्माओं को सूअरों में डाल दिया (मत्ती 8:28-34)।

सुसमाचारों में, प्रभु यीशु मसीह ने कई चमत्कार और चिह्न दिखाए, जिनमें से प्रत्येक चमत्कारी था और मानवता के प्रति उनके प्रेम और करुणा का प्रमाण था। उन्होंने इन चमत्कारों का उपयोग न केवल लोगों की मदद करने के लिए किया, बल्कि यह भी किया कि जो लोग प्रभु यीशु मसीह के चमत्कारों को देखते और सुनते हैं, उन्हें विश्वास हो कि वे कौन हैं, परमेश्वर के पुत्र और मसीहा।

 

Jesus Christ did these 5 big miracles in his life


Jesus was called Joshua, then Jesus and then Jesus Christ and Isa Masih. His birthday is celebrated on 25th December which is called Christmas. He was born in Bethlehem of Palestine region. He was the son of a carpenter of Nazareth. His mother's name was Mary. Lord Jesus Christ did many miracles. Let us know what miracles Lord Christ has done!

 First miracle: Marriage at Cana:

 On the third day, there was a marriage in Cana of Galileo. Jesus' mother was there. Everyone was invited to the marriage.

When the wine was finished, Jesus' mother said to them, they have no wine left. Jesus replied, Sir! What does this matter to me and you? My time has not come yet. His mother said to the servants, "Do whatever he tells you".

There were four stone pots kept there for the purification of the Jews. Each of them contained two to three man of water. Lord Jesus said to the servants, fill the pots with water. The servants filled them to the brim. Then Lord Jesus said to them, now go out and take it to the manager of the banquet. They did the same. The steward tasted it, which had turned into wine. (St. John: 2-1,9) In this way Lord Jesus performed his first miracle.

 Second Miracle:- The Miracle of the Loaves—

After this, Jesus went to the sea of ​​Galilee, i.e. Tiberias. A large crowd followed him, because people had seen the miracles that Jesus did for the sick. Jesus went up on a hill and sat there with his disciples. The Jewish Passover was near. Jesus lifted up his eyes and saw a large crowd coming toward him. He said to Philip, “Where will we buy loaves to feed these people?” He said this to test Philip. He knew what he would do. Philip  answered, “200 denarii worth of loaves is not enough for everyone to get a little.” One of his disciples, Andreas, brother of Simon Peter, said, “A boy here has five loaves and two fish, but what is that for so many people?” Lord Jesus said, make the people sit down. Lord Jesus took the loaves, recited the prayer of thanks and distributed them among the people sitting as per their wish. He distributed the fish in the same way. When the people were satisfied after eating, Lord Jesus Christ said to his disciples, collect the leftover pieces, so that nothing is wasted. So the disciples collected them and filled 12 baskets with the pieces which were left after the people had eaten, which was from the five loaves.
After seeing this miracle of Jesus Christ, the people said, surely this is the prophet who is going to come in the world. (Saint John:-6-14)

Third Miracle: Jesus Raise Lazarus
Three of Jesus’ closest friends lived in Bethany, a village called Lazarus and his two sisters, Mary and Martha. One day, while Jesus was on the other side of the Jordan, Mary and Martha sent him urgent news: “Lazarus is very sick. Come quickly!” But Jesus didn’t go right away. He stayed there for two days and then said to his disciples, “Let’s go to Bethany. Lazarus is asleep and I am going to wake him up.” The apostles said, “If Lazarus is asleep, he will get well.” Then Jesus told them plainly, “Lazarus is dead.”
By the time Jesus arrived in Bethany, four days had passed since Lazarus had been buried. Many people came to comfort Martha and Mary. When Martha heard that Jesus had come, she immediately went to meet him. She said to him, “Lord, if you had been here, my brother would not have died.” Jesus said to her, “Your brother will come to life. Do you believe that, Martha?” Martha said, “I am sure that when the dead are raised, he will come to life.” Jesus said to her, “I am the one who raises the dead and gives them life.”
Then Martha went and told Mary, “Jesus has come.” Mary ran to Jesus, followed by a crowd of people. Mary fell at Jesus’ feet and wept. She said, ‘Lord, if you had been here today, our brother would be alive!’ Jesus could see how sad she was and he wept. When people saw Jesus weeping, they said, ‘See how much Jesus loved Lazarus!’ But some said, ‘Why didn’t he save his friend’s life?’ What did Jesus do next?
Jesus went to the tomb, which had a large stone placed over it. He ordered, “Remove the stone.” But Martha said, ‘His body must be stinking by now, for it has been four days.’ They removed the stone and prayed, ‘Father, I thank you that you have heard me. I know that you always hear me, but I say this publicly so that these people will know that you have sent me.’ Then he called out loudly, “Lazarus, come out!” Then something astonishing happened: Lazarus came out of the tomb. He was still wrapped in linen cloth. Jesus said, “Untie him and let him go.”
Many people saw this and believed in Jesus Christ. This is how Jesus Christ raised Lazarus from the dead. (St. John 1:11-32.44)


Fourth Miracle: Jesus Resurrected from the Dead --
 If raising other people from the dead wasn't enough, the Lord Jesus Christ took His miracles even further. He Himself rose from the dead. He was crucified and died for our sins, only to rise again three days later, this was His greatest miracle.


Fifth Miracle: Jesus Casts Out Demons

[1] Helping a Poisoned Boy: Mark: The disciples tried to help a demon-possessed boy, but they were unable to do so. The Lord Jesus Christ commanded the spirit to leave him and the spirit departed. (Mark: 9:14-29)

[2] Rebuking an Unclean Spirit: A man who was possessed by a demon was screaming. The Lord Jesus Christ amazed the people around by casting out the demon. (Mark: 1:23-28)

[3] Casting Demons into Pigs: In this incident, the Lord Jesus Christ cast the demons out of two men into pigs (Matthew 8:28-34).

In the Gospels, the Lord Jesus Christ performed many miracles and signs, each of which was miraculous and a proof of His love and compassion for humanity. He used these miracles not only to help people, but also so that those who see and hear the miracles of the Lord Jesus Christ would believe in who He is, the Son of God and the Messiah.


 

1 comment:

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...