प्रभु मसीह के वो 7 संदेश जो लाइफ में हमेशा आएंगे काम, याद करके रख लें.
पहला संदेश.
सिर्फ रोटी के लिए मत जियो. प्रभु मसीह ने लोगों को बताया कि मनुष्य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि परमेश्वर से निकले हर शब्द को मानते अपना जीवन बिताना चाहिए।
दूसरा संदेश.
अपने शत्रुओं से भी प्रेम करो. प्रभु मसीह ने बताया हमें उनसे भी प्रेम करना चाहिए और उनके लिए भी प्रार्थना करनी चाहिए जो हमें सताते हैं। यकीन मानो ऐसा करने पर तुम उस पिता की संतान बन जाओगे जो स्वर्ग में हैं। फिर तुम्हारा कभी कुछ बुरा नहीं होगा।
तीसरा संदेश.
अपनी संपत्ति गरीबों में भी बांटो. यीशु मसीह ने यह संदेश दिया कि हमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में दान भी करना चाहिए। अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें स्वर्ग का खजाना मिलेगा।
चौथा संदेश.
एक दूसरे से प्रेम करो. यीशु मसीह ने प्रेम और भाई चारे को बढ़ाने के लिए ऐसा संदेश दिया कि एक-दूसरे से प्रेम करो। उन्होंने कहा था, मैं तुम्हें एक आदेश देता हूं कि एक-दूसरे से प्रेम करो, जैसा मैंने तुमसे किया है वैसा प्रेम हमें सबसे करना चाहिए।
पांचवा संदेश.
ऐसे प्यार का कोई अर्थ नहीं. यीशु मसीह ने ऐसे प्यार को निरर्थक बताया है। उन्होंने कहा यदि आप सिर्फ उन्हें ही प्यार करते है जो आपसे प्यार करते हैं तो आपने ऐसा क्या किया? ऐसा तो एक कर देने वाला भी करता है फिर आपमें उनमें फर्क क्या है।
छठवा संदेश.
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म. कहा मनुष्य के लिए एक-दूसरे की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। जो दूसरों की मदद करते हैं ईश्वर उनकी मदद करते हैं। मन से स्वार्थ और लालच की भावना निकालकर प्रेम करें।
💓💓 सातवां संदेश.
ऐसे करो परमेश्वर को प्राप्त. परमेश्वर महान हैं। अगर आप उनसे मांगते हैं तो जरूर मिलेगा अगर खोजते हैं तो जरूर प्राप्त भी होगा, इसलिए मैं कहता हूं कि परमेश्वर के दरवाजे खटखटाओ परमेश्वर तुम्हारी जरूर सुनेगा और तुम्हारे लिए दरवाजे खोल दिए जाएंगे।
Remember those 7 messages of jesus Christ which will always be useful in your life.
First message.
Don't live only for bread. Jesus Christ told people that man should not live only for bread, but should live his life by obeying every word that comes from God.
Second message.
Love your enemies too. Jesus Christ told us that we should love them too and pray for those who persecute us. Believe me, by doing this you will become the child of that father who is in heaven. Then nothing bad will ever happen to you.
Third message.
Distribute your wealth among the poor too. Jesus Christ gave the message that we should also donate some part of our earnings to the poor. If we do this, we will get the treasure of heaven.
Fourth message.
Love one another. To increase love and brotherhood, Jesus Christ gave such a message that love one another. He said, I give you an order that you should love each other, we should love everyone as I have loved you.
Fifth message.
This kind of love has no meaning. Jesus Christ has called this kind of love meaningless. He said that if you love only those who love you, then what have you done? Even the taxpayer does this, then what is the difference between you and them.
Sixth message.
Service is the greatest religion. He said that serving each other is the greatest religion for humans. God helps those who help others. Love by removing selfishness and greed from your mind.
Amen
ReplyDelete