क्रुस का चिन्ह- पिता और पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम पर . आमेन.
प्रेरितों का धर्मसार
मैं स्वर्ग और पृथ्वी के सृष्टि करता.सर्वशक्तिमान पिता ईश्वर,और उसके एक़लौते पुत्र अपने प्रभु यीशु क्राइस्ट में विश्वास करता (करती )हूं.पवित्र आत्मा के द्वारा गर्भ में आया,कुंवारी मरियम से जन्मा, पोंतुस पिलातुस के समय दुख भोगा,. क्रुस पर चढ़ाया गया,मर गया और दफनाया गया. वह अधोलाेक में उतरा, और तीसरे दिन मृतकों में से फिर से जी उठा; वह स्वर्ग में आरोहित हुआ सर्वशक्तिमान पिता ईश्वर के दाहिने और विराजमान है; वहां से वह जीवितों और मृतकों का न्याय करने आएगा.मैं पवित्र आत्मा, पवित्र कैथोलिक कलीसिया, धर्मियों की सहभागिता, पापों की क्षमा , देह के पुनरुत्थान और अनंत जीवन में विश्वास करता (करती) हूं. आमेन .
प्रभु की विनती
हे पिता हमारे तू जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पवित्रा किया जाए, तेरा राज्य आए, तेरी इच्छा जैसे स्वर्ग में है वैसी पृथ्वी पर भी पूरी हो. हमारे प्रतिदिन का आहार आज हमें दे और हमारे अपराध हमें क्षमा कर जैसे हम भी अपने अपराधियों को क्षमा करते हैं और हमें परीक्षा में न डाल परंतु बुराई से बचा. आमेन
प्रणाम मारिया
प्रणाम मारिया,कृपा पूर्ण प्रभु तेरे साथ है, धन्य तू स्त्रियों में और धन्य तेरे गर्भ का फल येशु. हे संत मारिया परमेश्वर की मां,प्रार्थना कर हम साथियों के लिए अब और हमारे मरने के समय . आमेन.( तीन बार प्रणाम मारिया)
आनंद के पांच भेद ( सोमवार और शनिवार को)
पहला भेद :- गेब्रियल दूत मरियम को संदेश देते हैं---
हे मां मरियम, जिस तरह आप ईश - वचन को निभाने के लिए तैयार हो गई, इस तरह हमें भी अपने सभी कार्यों में ईश वचन को निभाने में मदद कीजिए.
(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
दूसरा भेद :- मरियम एलिजाबेथ से भेंट करती है-----
हे माता मरियम! दूसरों की सहायता एवं उनकी सेवा करने के अवसरों का सही रूप से उपयोग करने के लिए हमें आशीष एवं अनुग्रह दीजिए.
(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
तीसरा भेद:- हमारे प्रभु यीशु जन्म लेते हैं------
हे मां ! जीवन की मुसीबत एवं दुख संकटों को ईश्वरी इच्छा मानकर उन्हें स्वीकार करने का अनुग्रह प्रदान कीजिए.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
चौथा भेद:- बालक यीशु मंदिर में चढ़ाए जाते हैं------
हे मां मरियम ! हमारा सब कुछ ईश्वरका दिया हुआ वरदान और आशीष समझकर, उन्हें ईश्वर को समर्पित करके जीवन बिताने के लिए हमारी सहायता कीजिए.
(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
पांचवा भेद :- बालक यीशु मंदिर में पाए जाते हैं-------
हे मां ! प्रभु यीशु से हमें दूर करने वाली सभी माध्यमों एवं विचारों का त्याग करने तथा यीशु के समीप आने के सभी मार्गों को अपनाने के लिए हमें आशीष प्रदान कीजिए.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार , हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
ज्योति के पांच भेद( गुरुवार को )
पहले भेद:- यर्दन नदी में यीशु बपतिस्मा ग्रहण करते हैं-----
हे माता मरियम हमें भी पिता ईश्वर की इच्छा पूरी करने वाले
पुत्र-पुत्रियां बना दे.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार , हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
दूसरा भेद:- कान्हा के विवाह भोज में यीशु अपने आप को व्हाट्सएप करते हैं-------
हे मां! हमें ऐसा वर दे कि हम सदा तेरे पुत्र की इच्छा अनुसार जीवन बिता सके.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
तीसरा भेद:- मन परिवर्तन के आह्वान के साथ यीशु ईश्वर के राज्य की घोषणा करते हैं-------
हे मां ! पश्चाताप के द्वारा हम पापों से मुक्ति पाकर अपने भले कर्मों से तेरे पुत्र की साक्षी बने! (है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
चौथा भेद:- रूपांतरण हो जाता है---- हे मां हमें ऐसी कृपा दे कि हम पवित्र आत्मा की प्रेरणा में बढ़ते जाएं और सदैव ईश्वर की महिमा और स्तुति के लिए काम करते रहे.
(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
पांचवा भेद:- पास्का रहस्य की संस्कारिक अभिव्यक्ति के रूप मे युखरिस्त की स्थापना करते हैं.-----
हे मां मरियम, पवित्र बलिदान से प्रभावित होकर, हमें स्वयं को दूसरों की सेवा में समर्पित करने की कृपा दें.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
दु:ख के पांच भेद( मंगलवार , शुक्रवार )
पहला भेद:- बारी में यीशु के प्राण पीड़ा----- है व्याकुल माता मरियम, मनुष्य के पापों को याद करके दु:खी दिल से प्रायश्चित करने की शक्ति हमें प्रदान कीजिए.
(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
दूसरा भेद:- यीशु कोड़े से मारे जाते हैं. -----
हे मां मरियम, हमें अनैतिक एवं अधार्मिक मार्गो से प्राप्त सुख सुविधाओं से बचाए रखिए.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
तीसरा भेद:-- यीशु को कांटो का मुकुट पहनाया जाता है---
हे मां मरियम ! यीशु की इच्छा के विरुद्ध किसी भी काम और विचार को हमारे मन मस्तिक में प्रवेश करने से बचाई रखिए.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
चौथा भेद:---- यीशु अपना क्रुस ढोते हैं.-------
हे मां , अपमान और दुख संकट को धीरज के साथ सहने में हमारी मदद कीजिए.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
पांचवा भेद:--- येस क्रूस पर ठोकर जाते और मर जाते हैं.
हे मां मरियम, हमें हमारे सभी बुरे विचारों को त्याग कर, विनम्रता समिता और सहनशीलता का जीवन बिताने में सहायता कीजिए.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
महिमा के पांच भेद:- ( बुधवार, रविवार )
पहले भेद:---- यीशु मृतकों में से उठाते हैं----
हे मां मरियम, पुनर्वस्थान के लिए हमें अपने शरीर को पवित्र रखने में हमारी मदद कीजिए.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
दूसरा भेद:--- यीशु स्वर्ग चढ़ते हैं.
हे मां , हमारे हृदय में स्वर्ग के प्रति जिज्ञासा, प्रेम तथा इच्छा भर दे.(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
तीसरा भेद:---- पवित्र आत्मा प्रेरितों पर उतरते हैं.
हे मां मरियम, पवित्र आत्मा के सानिध्य के द्वारा हमारे जीवन को सही मार्ग पर ले चलने में सहायता कीजिए.
(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
चौथा भेद:---- मरियम स्वर्ग में उठा ली जाती है.
हे मां मरियम, हमारे मरने के समय हमें स्वर्ग लोग ले जाने के लिए हमारे समीप हमेशा रहिए.
(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
पांचवा भेद:--- मरियम स्वर्ग में रानी का मुकुट पाती है.
हे मां मरियम, स्वर्गीय भाग्य को देखते हुए इस लोक के दुख एवं संकटों को खुशी के साथ स्वीकार करने के लिए हमें शक्ति प्रदान कीजिए.
(है पिता हमारे---------
प्रणाम मरिया 10 बार ,
हे मेरे येशु हमारे पापों को क्षमा कर, नरक की अग्नि से हमें बचा, सारी आत्माओं को स्वर्ग में ले जा विशेष कर जिन्हें तेरी दया की अधिक आवश्यकता है)
प्रणाम रानी
प्रणाम रानी! दया की मां, हमारा जीवन, हमारे मधुरता और आशा तुझे प्रणाम. हम हवा की निर्वासित संतान तुझे पुकारते हैं.हम इस दुख पूर्ण संसार में रोते और विलाप करते हुए तेरे नाम लेते हैं. है हमारी माता ! कृपया हम पर दया दृष्टि का और हमारे इस निर्वासन के बाद अपने गर्भ का पवित्र फल यीशु हमें दिखा.
हे दयालु है ! प्रेममय ! हैयती मधुर कुंवारी मारिया!
हे परमेश्वर के पवित्र मां, हमारे लिए प्रार्थना कर.
क्राइस्ट के प्रतिज्ञाओं के योग्य बन जाए.
कुंवारी मरियम की स्तुति विनती
हे प्रभु हम पर दया कर. हे प्रभु हम पर दया कर.
एक क्राइस्ट हम पर दया कर. हे क्राइस्ट हम पर दया कर.
हे प्रभु हम पर दया कर. हे प्रभु हम पर दया कर.
हे क्राइस्ट हमारी विनती सुन. हे क्राइस्ट हमारी विनती पूरी कर.
स्वर्गवासी पिता परमेश्वर. हम पर दया कर.
पुत्र ईश्वर दुनिया के मुक्तिदाता. हम पर दया कर.
पवित्र आत्मा ईश्वर. हम पर दया का.
पवित्र त्रित्व एक ही परमेश्वर. हम पर दया कर.
संत मारिया. हमारे लिए प्रार्थना कर.
परमेश्वर के पवित्र मन. हमारे लिए प्रार्थना कर
कुंवारी की पवित्र कुंवारी. हमारे लिए प्रार्थना कर.
क्राइस्ट की माता. हमारे लिए प्रार्थना कर.
ईश्वरी कृपा की माता ------. ----- -------
अति निर्मला माता -------- ---- --------
अति शुद्ध माता. .......... ........ .........
अछूति माता. ...................................
निष्कलंक माता ........... ...................
दुलार योग्य माता. ................................
प्रशंसनीय माता. हमारे लिए प्रार्थना कर.
सुसंपति माता. .....................................
सृज़न हर की माता. ..................................
बचाने हरे की माता. ................................
अति चौकस कुंवारी. ...............................
आदर योग्य कुंवारी. ...............................
स्तुति योग्य कुंवारी. ...............................
शक्तिमान कुंवारी. हमारे लिए प्रार्थना कर.
दयालु कुमारी. ..............................
ईमानदार कुमारी. ...............................
न्याय के दर्पण. .................................
प्रज्ञा के सिंहासन. ....................................
हमारे आनंद की जड़. ...................................
आदर के पात्र . ,.................................
भक्ति के उत्तम पात्र. हमारे लिए प्रार्थना कर.
आत्मिक गुलाब.
दाऊद के गढ़.
हाथी दांत के गढ़. हमारे लिए प्रार्थना कर.
सोने के घर.
नियम के अरका.
स्वर्ग के द्वार.
भर के तारे. हमारे लिए प्रार्थना कर.
रोगियों के स्वास्थ्य.
पपिया की शरण. हमारे लिए प्रार्थना कर.
दुखियों की दिलासा.
क्रिस्तानो की सहायता.
भूतों की रानी.
धर्मपुरखों को की रानी.
आगम कहने वालों की रानी. हमारे लिए प्रार्थना कर.
प्रेरितों की रानी.
लहू गवाहों की रानी.
धर्म धर्म गवाहों की रानी.
कुंवारीयों की रानी.
रानी जो आदि पाप रहित गर्भ में पड़ी. हमारे लिए प्रार्थना कर.
स्वर्ग में उदग्रहित रानी.
अति पवित्र माला की रानी.
शांति की रानी.
परिवारों की रानी.
कार्मल की रानी. हमारे लिए प्रार्थना कर.
हे ईश्वर की मेमने, तु संसार के पाप हर लेता है.
हे प्रभु हमें क्षमा कर.
हे परमेश्वर की मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है.
हे प्रभु हमारी विनती पूरी कर.
हे परमेश्वर के मेमने, तू संसार के पाप हर लेता है.
हे प्रभु हम पर दया कर.
No comments:
Post a Comment