Sunday, October 13, 2024

धनी युवक The Rich Young Man (St. Mark 10:17,22)

 धनी युवक ( संत मारकुस 10:17,22)


 किसी दिन प्रस्थान कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आया और उनके सामने घुटने टेक कर उसने यह पूछा,"भले गुरु! अनंत जीवन प्राप्त करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए? ईशा ने उस से कहा, "मुझे भला क्यों रहते हो? ईश्वर को छोड़ कोई भला नहीं. तुम आज्ञाओं को जानते हो, हत्या मत करो,व्यभिचार मत करो , चोरी मत करो, झूठ गवाही मत दो, किसी को मत ठगो , अपने माता-पिता का आदर करो.

उसने उत्तर दिया, "गुरुवर !  इन सब का पालन तो मैं अपने बचपन से करता आया हूं." इसने उसे ध्यान पूर्वक देखा और उसके हृदय में प्रेम उमर पड़ा. उन्होंने उससे कहा तुम में एक बात की कमी है. जो अपना सब कुछ भेज कर गरीबों को दे दो

और स्वर्ग में तुम्हारे लिए पूंजी रखी रहेगी . तब जाकर मेरा अनुसरण करो. यह सुनकर उसका चेहरा उतर गया और वह बहुत उदास होकर चला गया, क्योंकि वह बहुत धनी था.



The Rich Young Man (St. Mark 10:17,22)


One day, while Jesus was leaving, a man came running and knelt down before him and asked, "Good teacher! What must I do to obtain eternal life?" Jesus said to him, "Why do you care about me? No one is good except God. You know the commandments, do not kill, do not commit adultery, do not steal, do not give false testimony, do not cheat anyone, respect your parents.


He replied, "Teacher! I have been following all these since my childhood." He looked at him carefully and love arose in his heart. Jesus said to him, you lack one thing. Send everything you have and give it to the poor


and wealth will be kept for you in heaven. Then go and follow me. Hearing this, his face turned pale and he went away very sad, because he was very rich.

1 comment:

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...