Friday, October 11, 2024

Bible vachan

ईशा  बेलजेबुल (संत लुकास 11:14,23)

इसने किसी दिन एक अपदूत निकला,जिसने एक मनुष्य को गूंगा बना दिया था. अपदूत के निकलते ही गूंगा बोलने लगा और लोग अचंबे में पड़ गए. 

परंतु उनमें से कुछ ने कहा यह अपदूतों  के नायक बेलजेबुल के सहायता से अपदूतों को निकलता है.
कुछ लोग ईशा की परीक्षा लेने के लिए उनसे स्वर्ग की ओर का कोई चिन्ह मांगते रहे. 

उनके विचार जानकर ईशा ने उनसे कहा,"जिस राज्य में फूट पड़ जाती है, वह उजाड़ जाता है और घर के घर ढह जाते हैं. यदि शैतान अपने ही विरुद्ध विद्रोह करने लगे, तो उसका राज्य कैसे टिका रहेगा ?तुम रहते हो कि मैं बेलजेबुल  की सहायता से अपदूतों  को निकलता हूं, तो तुम्हारे बेटे किसकी सहायता से उन्हें निकलते हैं? इसलिए वह तुम लोगों का न्याय करेंगे.

 परंतु यदि मैं ईश्वर के सामर्थ्य से अपदूतों को निकलता हूं ,तो निसंदेह  ईश्वर का राज्य तुम्हारे बीच आ गया है.
जब बलवान मनुष्य हथियार बांध कर अपने घर की रखवाली करता है तो उसके धन संपत्ति सुरक्षित रहती है.किंतु यदि कोई उससे भी बलवान उसे पर टूट पड़े और उसे हरा दे, तो जिन हथियारों पर उसे भरोसा था वह उन्हें उसे छीन लेता और उसका माल लूट कर  बांट देता है.


 जो मेरे साथ नहीं है, वह मेरा विरोधी है और जो मेरे साथ नहीं बटोरता  वह बिखरता है.


Isha Beelzebul (St. Luke 11:14,23)


One day a demon came out of him, who had made a man dumb. As soon as the demon came out, the mute man started speaking and people were astonished. 

But some of them said that he casts out demons with the help of Beelzebul, the leader of the demons.


Some people kept asking for some sign from heaven to test Isha. Knowing their thoughts, Jesus said to them, "A kingdom divided against itself is ruined and houses are destroyed.

 If Satan rebels against himself, how will his kingdom stand? You say that I drive out demons by the help of Beelzebul, then by whose help do your sons drive them out? So he will judge you. But if I drive out demons by the power of God, then without a doubt the kingdom of God has come among you.


When a strong man is armed and guards his house, his wealth remains safe. But if someone even stronger than him attacks him and defeats him, he snatches away the weapons he trusted in and plunders and divides his goods.


Whoever is not with me is against me, and whoever does not gather with me is scattered.


3 comments:

  1. प्रभु मसीह के आशीष और कृपा आपके परिवार पर बने रहे . आमेन!

    ReplyDelete

I Am the Bread of Life "जीवन की रोटी मैं"

"जीवन की रोटी मैं" [  I Am the Bread of Life"]  बाइबल में "जीवन की रोटी" का उल्लेख विशेष रूप से यीशु मसीह के द्वारा...